बिहार सक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म जारी कौन कर सकता है आवेदन कितनी है फीस
बिहार सक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म जारी कौन कर सकता है आवेदन कितनी है फीस
Bihar Sakshamta Pariksha 2: बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए 04 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com. पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. जानिए कौन दे सकता है बिहार सक्षमता परीक्षा द्वितीय.
नई दिल्ली (Bihar Sakshamta Pariksha 2 2024 Form). बिहार सक्षमता परीक्षा 2 का नोटिफिकेशन आ चुका है. बीएसईबी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 2 फॉर्म 2024 ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जारी कर दिए हैं. बिहार में सरकारी शिक्षक की स्थायी नौकरी के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा द्वितीय पास करना जरूरी है. इस सरकारी परीक्षा का फॉर्म bsebsakshamta.com पर ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं.
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. सभी उम्मीदवारों को पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि जैसी डिटेल्स को डबल चेक करने के बाद ही अपना फॉर्म जमा करना चाहिए. बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीइटी, सीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य हैं.
Sakshamta Exam: बिहार सक्षमता परीक्षा कौन दे सकता है?
बिहार सक्षमता द्वितीय परीक्षा बिहार में नियोजित शिक्षकों को परमानेंट यानी स्थायी बहाली देने के लिए है. इसे पास करके अपनी अस्थायी नौकरी को स्थायी किया जा सकता है. बीएसईबी की पहली सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. जानिए बिहार सक्षमता द्वितीय परीक्षा 2024 कौन दे सकता है-
1- ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) आवेदन पत्र भरा था और परीक्षा शुल्क भी जमा किया था, लेकिन किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं. उन्हें अलग से कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
2- सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अनुत्तीर्ण लोग द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वह भी बेहतर मार्क्स के लिए यह परीक्षा दे सकते हैं.
3- बिहार सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने वाले जिन शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वह आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं हैं, वह भी द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
4- जो अभ्यर्थी पहली बार की बिहार सक्षमता परीक्षा में फेल हो गए थे या किसी कारणवश एग्जाम ही नहीं दे पाए थे, वह भी द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं.
BSEB Sakshamta 2 Form: बिहार सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार सक्षमता परीक्षा 2 के लिए निम्न स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1- बीएसईबी सक्षमता की वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
2- अगर आपने पहले इसका फॉर्म नहीं भरा है या वेबसाइट पर आपका पंजीकरण नहीं हुआ है तो पहले रजिस्टर करना होगा. इसके लिए रजिस्टर न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करके BSEB Sakshamta Registration प्रक्रिया पूरी कर लें.
3- आपने रजिस्ट्रेशन के लिए जिस मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल किया है, अब उसके जरिए लॉगिन करें.
4- सक्षमता एग्जाम 2 फॉर्म 2024 नजर आ जाएगा. उसमें मांगी गई डिटेल्स भरते जाएं. जो दस्तावेज मांगे गए हों, उन्हें बताए गए फॉर्मेट में अपलोड कर दें.
5- बिहार सक्षमता एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए करें. सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 1100 रुपये का भुगतान करना है.
6- फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से चेक करके उसे सबमिट कर दें.
BSEB Sakshamta Helpline: परेशानी होने पर कहां करें संपर्क?
बिहार सक्षमता परीक्षा द्वितीय 2024 फॉर्म भरते समय कोई भी परेशानी हो या प्रक्रिया समझ में नहीं आ रही हो तो https://www.bsebsakshamta.com/login पर क्लिक करें. पेज के खुलते ही इंपॉर्टेंट लिंक्स में फॉर्म फिलिंग डेमो वीडियो का लिंक मिलेगा. उसे देखकर फॉर्म भर लें.
इसके बाद भी कोई समस्या हो तो Bihar Sakshamta Helpline Number- 9546114508, 8859764188 पर संपर्क कर सकते हैं (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)
BSEB Sakshamta Helpline email- sakshamtapariksha@gmail.com पर ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिना परीक्षा दिए मिल जाएगी सरकारी नौकरी, सेट होगी लाइफ, तुरंत पढ़ें काम की खबर
10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
.
Tags: Bihar Teacher, Government teacher job, Govt JobsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed