सरदार पटेल को महसूस हो गया कि मृत्यु करीब है आखिरी बार नेहरू के लिए क्या बोला

Death Anniversary Saradar Patel: आखिरी दिनों में सरदार वल्लभ भाई पटेल को महसूस होने लगा था कि अब लगता है कि उनके जाने का समय हो गया. उन्होंने डॉ. बीसी राय से पूछा - जाना है कि रहना है. नेहरू को लेकर उन्होंने सीनियर कांग्रेस नेता नरहर विष्णु गाडगिल से कहा कि उनका साथ किसी हालत में मत छोड़ना.

सरदार पटेल को महसूस हो गया कि मृत्यु करीब है आखिरी बार नेहरू के लिए क्या बोला