सरदार पटेल को महसूस हो गया कि मृत्यु करीब है आखिरी बार नेहरू के लिए क्या बोला
Death Anniversary Saradar Patel: आखिरी दिनों में सरदार वल्लभ भाई पटेल को महसूस होने लगा था कि अब लगता है कि उनके जाने का समय हो गया. उन्होंने डॉ. बीसी राय से पूछा - जाना है कि रहना है. नेहरू को लेकर उन्होंने सीनियर कांग्रेस नेता नरहर विष्णु गाडगिल से कहा कि उनका साथ किसी हालत में मत छोड़ना.