61 विस क्षेत्रों में हारी फिर भी वोट शेयर बढ़ा क्या कांग्रेस में होगा बदलाव
61 विस क्षेत्रों में हारी फिर भी वोट शेयर बढ़ा क्या कांग्रेस में होगा बदलाव
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा सिंह कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी चारों सीटें हार गई थी. यहां पर 2014 के बाद से कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान चार सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. सभी चारों सीटों पर करारी हार पर कांग्रेस ने मंथन किया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किया जाएगा. मंत्रियों, विधायकों और अन्य सरकारी ओहदों पर तैनात नेताओं को संगठन का पद छोड़ना पड़ सकता है. कांग्रेस की हार और आगामी रणनीति को लेकर बुधवार को विधानसभा में सत्तारूढ़ कक्ष में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत कैबिनेट मंत्री, सीपीएस और विधायक मौजूद रहे.
इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हार, संगठन में बदलाव, सरकार के कामकाज समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस बैठक में तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए.
सूत्रों के अनुसार, कुछ विधायकों ने स्वयं कहा कि विधायक रहते हुए संगठन के कार्य में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, इसलिए कर्मठ और पूरी तरह से सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. सीएम समेत अधिकतर नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई. संगठन में बूथ स्तर से लेकर पीसीसी तक बदलाव करने पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों ने ये भी बताया कि सीएम ने बैठक में कहा कि तबादलों के बजाए क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है. इतना ही नहीं, विधायकों से कहा गया है कि अपने क्षेत्रों में हार के कारणों पर भी रिपोर्ट तैयार करें. सीएम ने ये भी कहा है कि वे खुद और अन्य मंत्री भी कांग्रेस कार्यालय में आकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके अलावा आगामी 3 उप चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.
बैठक में पारित किए गए तीन प्रस्ताव
बैठक में पारित किए गए तीन प्रस्तावों को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जिन विधायकों ने सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा उनके खिलाफ कार्रवाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज है और जांच जारी है. कांग्रेस विधायक दल ने उप चुनावों 4 सीटों पर जीत दर्ज करने और लोकसभा में 14 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ने के लिए जनता का आभार जताया है. जनता के धन्यवाद के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. तीसरे प्रस्ताव में विधायकों ने एकमत होकर सीएम सुक्खू का समर्थन किया है. इस प्रस्ताव की जानकारी कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दी. उन्होंने कहा कि सभी 37 विधायकों ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि वे चट्टान की तरह मजबूती से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ खड़े हैं.
चारों सीटों पर कांग्रेस की हार हुई थी
बता दें कि मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार हुई थी. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में शामिल 68 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 61 में लीड मिली थी. हालांकि, कांग्रेस के वोट शेयर में भी इजाफा हुआ है. उधर, उपचुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Politics, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed