Pithoragarh: जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या बरामदे में इलाज करने को मजबूर हैं डॉक्टर

BD Pandey District Hospital Pithoragarh: पिथौरागढ़ में बरसात के मौसम के साथ-साथ बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं. इस वजह से जिले सरकारी अस्‍पताल पर दबाव बढ़ता जा रहा है. यही नहीं, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ जेएस नबियाल भी अन्य कामों को छोड़कर मरीजों को अपने केबिन में देख रहे हैं. 

Pithoragarh: जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या बरामदे में इलाज करने को मजबूर हैं डॉक्टर
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बरसात के मौसम के साथ-साथ बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं. जिले के एकमात्र बड़े सरकारी बीडी पांडे अस्पताल (BD Pandey District Hospital Pithoragarh) में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की बढ़ी संख्या की वजह से वे बरामदे में भर्ती होने को मजबूर हैं. बरामदे में ही रोगियों का इलाज किया जा रहा है. जबकि पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं जिला अस्पताल के भरोसे ही हैं. इस सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लोग पड़ोसी देश नेपाल से भी पहुंचते हैं. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बेड की कमी के चलते अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के इलाज के लिए बरामदे में ही बेड लगाए गए हैं, जिससे यहां सभी मरीजों को इलाज मिल सके. बरसात का मौसम शुरू होते ही बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं. जिला अस्पताल में ओपीडी 1000 के आसपास पहुंच रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ जेएस नबियाल भी अन्य कामों को छोड़कर मरीजों को अपने केबिन में देख रहे हैं. डॉ नबियाल ने कहा कि जिला अस्पताल पूरी कोशिश कर रहा है कि यहां आने वाले सभी मरीजों को इलाज मिल सके. इसके लिए डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ काफी मेहनत कर रहा है. बताते चलें कि पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में 120 बेड हैं और जिले की जनसंख्या 5.5 लाख. यह पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ जिला है. यहां के सरकारी अस्पताल पर पूरे जिले की आबादी के इलाज का जिम्मा है, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के सामने काफी चुनौतियां हैं, जिन्हें सीमित संसाधनों में यहां सभी मरीजों का इलाज करना पड़ता है. जिले की बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए बेस अस्पताल का निर्माण किया गया है, लेकिन अभी तक वह शुरू नहीं हो सका है. पिथौरागढ़ के युवा नेता और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रिशेंद्र महर ने जल्द बेस अस्पताल का संचालन शुरू कर सीमांत की जनता को राहत देने की मांग की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 18:35 IST