किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गांव के दो लोगों की निकली लॉटरी मालामाल हो गए मजदूर
किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गांव के दो लोगों की निकली लॉटरी मालामाल हो गए मजदूर
Lottery: फाजिल्का के दो व्यक्तियों की लॉटरी निकली है. एक ने साढ़े चार लाख और दूसरे ने सवा दो लाख रुपये का इनाम जीता है। दोनों का कहना है कि वे इन पैसों से अपने सपने पूरे करेंगे.
फाजिल्का के रहने वाले दो व्यक्तियों की लॉटरी निकली है और दोनों लाखपति बन गए हैं. फाजिल्का के एक व्यक्ति ने साढ़े चार लाख रुपये की लॉटरी जीती है. इस ही गांव के एक और व्यक्ति की लॉटरी निकली है. पिछले चार सालों से ये दोनों व्यक्ति लॉटरी जीतते आ रहे हैं, और इस बार इनमें से एक को साढ़े चार लाख रुपये जबकि दूसरे को सवा दो लाख रुपये का इनाम मिला है.
चार सालों से लॉटरी जीत रहे थे
इनका कहना है कि पिछले चार सालों से वह लॉटरी जीतते आ रहे हैं और महज एक-दो नंबरों से वह करोड़ों रुपये का इनाम जीतने से रह गए. लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्हें सवा दो लाख रुपये का इनाम मिला है. इस व्यक्ति का कहना है कि वह मेहनत-मज़दूरी करने वाला है. उसने अपना घर बनाने का सोचा था और अब इन पैसों से वह अपना सपना पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि यह रकम उसे अपने परिवार की बेहतर जिंदगी और बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करेगी. उनका मानना है कि लॉटरी जीतने से जीवन में एक नई उम्मीद और दिशा मिलती है.
लॉटरी स्टॉल पर हुआ इनाम
आपको बता दें कि यह लॉटरी नागालैंड राज्य लॉटरी के स्टॉल से खरीदी गई थी, जहाँ साढ़े चार लाख रुपये का इनाम निकला है. स्टॉल पर खड़े लोग यह देखकर हैरान थे कि इतने बड़े इनाम का हिस्सा किसी को मिल गया. स्टॉल मालिक ने बताया कि उनके स्टॉल पर बहुत से लोगों ने लॉटरी खरीदी और कई बार इनाम निकले हैं, लेकिन यह सबसे बड़ा इनाम था. स्टॉल पर भी खुशी का माहौल था, और उन्होंने इनाम जीतने वालों को बधाई दी.
लॉटरी स्टॉल वाला भी खुश
वहीं, लॉटरी स्टॉल वाला भी बेहद खुश है, जिसने खुद इनाम जीतने वालों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. उसने कहा कि उसके लॉटरी स्टॉल से कई बार इनाम निकल चुके हैं, और उसे इस बात की खुशी है कि अब और भी लोग लॉटरी खरीदने आएंगे. स्टॉल मालिक का मानना है कि जब लोगों को इनाम मिलता है, तो वह दूसरों को भी प्रेरित करते हैं कि वे भी लॉटरी खरीदें, जिससे और भी बड़े इनाम निकलने की संभावना रहती है.
Tags: Local18, Punjab news, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed