इस गांव में 60 साल से नहीं हुए सरपंची के चुनाव फिर कैसे चुनी जाती है पंचायत

Punjab Bohrwala Village: अमृतसर ज़िले के बोहरवाला गांव ने 60 साल से चली आ रही परंपरा के अनुसार, एकमत होकर मनप्रीत सिंह "मन्नू माली" को सरपंच चुना. इस मौके पर उन्होंने गांव के विकास और युवाओं के लिए जिम बनाने का वादा किया.

इस गांव में 60 साल से नहीं हुए सरपंची के चुनाव फिर कैसे चुनी जाती है पंचायत
अमृतसर: अक्सर ये देखा जाता है कि लोग चुनाव में अपनी जीत के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं. यहां तक की कुछ लोग विवाद भी कर लेते हैं, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां चुनाव में एकता और सामूहिक भावना की मिसाल पेश की जाती है. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं, जहां पिछले 60 साल से पंचायत चुनाव सर्वसम्मति से होते आ रहे हैं. इस गांव के लोग बिना किसी विवाद के, मिल-जुल कर अपना नेतृत्व चुनते हैं.  गांववाले अपने सरपंच का चुनाव इस उम्मीद के साथ करते हैं कि उनका चुना हुआ नेता गांव के विकास में योगदान देगा. 60 सालों से एकमत होकर पंचायत का चुनाव दरअसल, अमृतसर ज़िले के बोहरवाला गांव में पिछले 60 सालों से पब्लिक एकमत होकर पंचायत का चुनाव कर रही है. इस बार भी गांव के लोगों ने बड़ा कदम उठाते हुए मनप्रीत सिंह “मन्नू माली” को सर्वसम्मति से सरपंच चुना है. इस अवसर पर गांव के गुरुद्वारा साहिब में जाकर वाहेगुरु का शुक्राना किया गया. पठानकोट की इस महिला का दिल इतना बड़ा! करोड़ों के ‘महल’ को बना दिया 500+ कुत्तों का आशियाना सरपंच ने सभी गांववालों का आभार व्यक्त किया बता दें कि गांववालों ने नए सरपंच मनप्रीत सिंह को आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि “मन्नू माली” गांव के विकास के लिए काम करेंगे और गांव को और सुंदर बनाएंगे. इस मौके पर सरपंच मनप्रीत सिंह मन्नू माली ने सभी गांववालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उनकी एकजुटता से मैं आज गांव का सरपंच बना हूं.” गांव के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे नए सरपंच मनप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया कि वह गांव के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे. खासकर युवाओं के लिए गांव में जिम बनवाने का वादा किया ताकि युवा नशे से दूर रह सकें और स्वस्थ रहें. इस तरह बोहरवाला गांव ने एक बार फिर अपनी एकजुटता और विकास के प्रति लगन का उदाहरण पेश किया है. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed