ऐसा लग रहा केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं सुनीता केजरीवाल ने ही ऐसा क्यों कहा
ऐसा लग रहा केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं सुनीता केजरीवाल ने ही ऐसा क्यों कहा
Arvind kejriwal News: अनशन के मंच से सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल आपके मुख्यमंत्री को जमानत मिली. अभी ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ, तब तक ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं. ऐसी तो तानाशाही है. आशा करते हैं कि हाईकोर्ट न्याय करेगा.
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रिहाई को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. राउज अवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत तो दे दी, मगर अब हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत वाले आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ऐसे में आज अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे या नहीं, इसे लेकर संशय है. इस बीच अरविंद केजरीवाल मामले पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का रिएक्शन आया है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचने पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ कोर्ट न्याय करेगा.
सुनीत ने केजरीवाल मामले पर क्या कहा?
दरअसल, दिल्ली में पानी की किल्लत के मसले पर जल मंत्री आतिशी ने जंगपुरा के भोगल में अनशन कर रही हैं. अनशन के मंच से सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल आपके मुख्यमंत्री को जमानत मिली. अभी ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ, तब तक ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल मोस्ट वांटेड हैं. ऐसी तो तानाशाही है. आशा करते हैं कि हाईकोर्ट न्याय करेगा.
अरविंद केजरीवाल मामले पर संजय सिंह ने क्या कहा?
राउज एवेन्यू कोर्ट का जो ऑर्डर आया है वो ईडी के मुंह पर तमाचा है. ऐसा आज तक नहीं सुना होगा आपने कि केंद्र के इशारे पर बिना कोर्ट का ऑर्डर आए ईडी वाले हाईकोर्ट में चले गए कि स्टे लगाओ. मैं हाईकोर्ट से भी अपील करता हूं कि आपकी ओर पूरा देश देख रहा है, आप न्याय की कुर्सी पर हैं, न्याय लीजिएगा.
अनशन पर क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल
वहीं अनशन पर सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘आज आतिशी पानी के लिए अनशन शुरू कर रही हैं. आपके सीएम ने आज एक संदेश भेजा है. इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. यह किसी के हाथ में नहीं है. लेकिन एक इंसान को दूसरे की मदद करनी चाहिए. हमारी संस्कृति रही है कि लोग एक दूसरे को पानी पिलाते हैं. दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है, अपना पानी नहीं है. हमें उम्मीद थी कि इस मुश्किल में पड़ोसी राज्यों का सहारा मिलेगा लेकिन हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी रोक दिया. हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. माना कि अलग अलग पार्टियों की सरकार है लेकिन क्या यह वक्त राजनीति का है. आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी. वे इस दौरान कुछ नहीं खाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुझे बहुत पीड़ा होती है यह देखकर कि दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल रहा है. उम्मीद है आतिशी की तपस्या सफल होगी. इन्हें बहुत शुभकामनाएं.
अनशन के मंच से संजय सिंह ने क्या कहा
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार कहती है कि भले ही हरियाणा में भाजपा की सरकार है, हम हरियाणा को पानी देंगे. हरियाणा को पानी पंजाब की तरफ से दिया जाता है, लेकिन जब से गर्मी की शुरुआत हुई है, आतिशी को हर दिन लड़ना पड़ता है कि दिल्ली वालों का पानी दे दो.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Sunita KejriwalFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed