खुशी-खुशी लोन उठाती थीं महिलाएं पर जब आया कंपनी का आदमी तो छूटने लगे पसीने

Jharkhand Crime News: हमारे-आपके बीच में कैसे कैसे शातिर घूम रहे हैं इनको पहचानना मुश्किल होता जा रहा है. आपके अपने बनकर ऐसा चूना लगा जा रहे कि लोग बेबस होकर सड़कों पर उतर रहे. ऐसा ही गिरिडीह में हुआ है जहां 120 महिलाओं से समूह लोन के नाम पर ठगी कर ली गई. जब लोन की रकम वसूलने के लिए बैंक के लोग पहुंचे तो महिलाएं हैरान रह गईं.

खुशी-खुशी लोन उठाती थीं महिलाएं पर जब आया कंपनी का आदमी तो छूटने लगे पसीने