Maharashtra News: रसोई गैस की दुर्गंध से 2 दिन तक बेहोश रहे बाप-बेटा
Maharashtra News: रसोई गैस की दुर्गंध से 2 दिन तक बेहोश रहे बाप-बेटा
LPG Gas cylinder: महाराष्ट्र के वसई की सनसिटी में 45 साल के अच्छेलाल राजभर अपने 10 साल के बेटे अभय राजभर के साथ रहते हैं. खाना बनाने के बाद किचन में चूल्हे की सफाई करने के वक्त सिलेंडर की नोब खुली रह गई और रात भर गैस रिसाव होने से वह बेहोशी में सोते ही रह गए. अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिन बाद उनको होश आया है.
हाइलाइट्सखाना बनाने के बाद एलजी गैस सिलेंडर की खुली रह गई नोबपिता-पुत्र रात में नींद के बाद सुबह भी नहीं उठेदो दिन अस्पताल में भर्ती के बाद दोनों को अब आया होश
रिपोर्ट: राजा हरिश्चंद्र मयाल
महाराष्ट्र. अगर आप घर में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) से खाना बनाते हैं तो थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. यह सावधानी खाना बनाते वक्त ही नहीं बल्कि इसके बाद किचन साफ-सफाई के दौरान भी बरतनी चाहिए. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के वसई इलाके की सनसिटी कॉप्लेक्स का सामने आया है जहां पिता-पुत्र की एक छोटी सी लापरवाही उनकी जान आफत में ले आई.
दरअसल, महाराष्ट्र के वसई की सनसिटी में 45 साल के अच्छेलाल राजभर अपने 10 साल के बेटे अभय राजभर के साथ रहते हैं. खाना बनाने के बाद किचन में चूल्हे की सफाई करने के वक्त सिलेंडर की नोब खुली रह गई और रात भर गैस रिसाव होने से वह बेहोशी में सोते ही रह गए. अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिन बाद उनको होश आया है.
LPG के दाम काबू में रखने को सरकार खर्च कर सकती है 30 हजार करोड़ रुपये, तेल कंपनियों को मिल सकती है अतिरिक्त सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक वसई के सनसिटी परिसर में रहने वाले 45 साल के अच्छेलाल राजभर ने गत 9 सितंबर की रात को हमेशा की तरह खाना बनाने के बाद किचन की साफ सफाई की. इस दौरान भूलवश गैस चूल्हे की सफाई के दौरान सिलेंडर की नोब खुली रह गई. खुली नोब की वजह से रात भर सिलेंडर में से धीरे-धीरे गैस लीकेज होती रही और नींद में सोए दोनों पिता-पुत्र मूर्छित हो गए.
बताया जाता है कि सुबह जब पिता-पुत्र ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो अच्छेलाल राजभर के भाई ने पड़ोसियों और माणिकपुर पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर देखा तो पिता-पुत्र मूर्छित अवस्था में पड़े हुए थे और घर के अंदर से गैस रिसाव की वजह से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने तुरंत पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसके दो दिन बाद उनको होश आया.
इस बीच देखा जाए तो घरेलू गैस के लीकेज होने या फिर इसके लापरवाही से इस्तेमाल किए जाने की वजह से कई बार आग लगने या फिर सिलेंडर में विस्फोट होने की खबर सामने आती रहती हैं. लेकिन यह पहली बार है जब जरा सी लापरवाही और घरेलू गैस के रिसाव की वजह से पिता-पुत्र की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से की सुरक्षा मानक अपनाने की अपील
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए माणिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में तत्परता दिखाई गई. घर का दरवाजा तोड़ कर दोनों पीड़ितों को बाहर निकला गया. इसके बाद उन्हें योग्यम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां अब दोनों की तबियत ठीक बताई जा रही है.
इसके साथ ही पाटिल ने वसई परिसर में रहने वाले नागरिकों से यह आह्वान किया कि रात के वक्त खाना बनाने के बाद गैस चूल्हे को ठीक से चेक कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि गैस का नोब ठीक तरह से बंद है या नहीं. थोड़ी-सी लापरवाही एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: LPG, LPG Gas Cylinder, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:55 IST