12वीं के साथ जेईई मेन की तैयारी कैसे करें 2025 में कब होगी परीक्षा

JEE Main 2025 Date: एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई मेन का भी अटेंप्ट देते हैं. एनटीए जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. जेईई मेन 2025 शेड्यूल भी इसी वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा.

12वीं के साथ जेईई मेन की तैयारी कैसे करें 2025 में कब होगी परीक्षा
नई दिल्ली (JEE Main 2025 Date). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. यह इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2 चरणों में होता है- जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड. आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission) के लिए जेईई के दोनों चरणों में पास होना जरूरी है वहीं, कई अन्य टॉप संस्थान सिर्फ जेईई मेन स्कोर के आधार पर भी एडमिशन देते हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा का पहला सेशन जनवरी में होगा (JEE Mains 2025). जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर संभालेगा. एनटीए ने हाल ही में जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया था. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई मेन का अटेंप्ट भी देते हैं. जानिए 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें (JEE 12th Syllabus). JEE Main 2025 Date: जेईई मेन परीक्षा कब होगी? जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम है (JEE Full Form). एनटीए ने अभी तक जेईई मेन परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि हर साल की तरह 2025 में भी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का पहला सेशन जनवरी के आखिरी हफ्ते में और दूसरा सेशन अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में होगा. जेईई मेन 2025 परीक्षा कब होगी? इसकी डिटेल्स के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा. आईआईटी कानपुर जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. यह भी पढ़ें- बदल गया JEE मेन परीक्षा पैटर्न, अब नहीं मिलेगी छूट, शुरू कर दें तैयारी JEE Mains with 12th Tips: 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन की तैयारी कैसे करें? हर साल लाखों युवा जेईई मेन परीक्षा देते हैं. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के साथ जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं. अगर आप भी 12वीं के साथ जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे लिखे टिप्स आपके काम आ सकते हैं- 1. टाइम मैनेजमेंट: दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ और प्रभावी रूप से करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है. 1. स्टडी प्लानिंग: दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ न करें. इनका टाइम आपस में क्लैश नहीं होना चाहिए. इसलिए सही स्टडी प्लानिंग करना यानी शेड्यूल बनाना जरूरी है. 2. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न: जेईई मेन और 12वीं बोर्ड परीक्षा, दोनों में टॉप स्कोर हासिल करने के लिए इनका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझना जरूरी है. 3. महत्वपूर्ण टॉपिक्स: जेईई मेन में मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स सबसे महत्वपूर्ण विषय होते हैं. इसलिए इन पर ज्यादा फोकस करें. 4. मॉक टेस्ट: जेईई मेन की बेस्ट प्रैक्टिकल के लिए मॉक टेस्ट अटेंप्ट करना जरूरी है. इससे जेईई पेपर पैटर्न समझना आसान हो जाएगा. 5. स्टडी मटीरियल: जेईई मेन की तैयारी के लिए सही रिसर्च के साथ बेस्ट किताबें, ऑनलाइन कोर्स, आदि सेलेक्ट करें. साथ ही नोट्स बनाते जाएं. यह भी पढ़ें- AI नहीं ले पाएगा इन जॉब्स की जगह, आराम से करें काम, खुद को करते रहें अपडेट 6. गाइडेंस: अगर आप 12वीं बोर्ड परीक्षा या जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के दौरान किसी टॉपिक में अटक रहे हैं तो टीचर्स और सीनियर्स से गाइडेंस लें. 7. स्ट्रेस मैनेजमेंट: दो बड़ी परीक्षाओं की तैयारी एक साथ करना आसान नहीं होता है. इसीलिए स्ट्रेस कंट्रोल करने के लिए ध्यान, योग आदि का सहारा लें. 8. शेड्यूल: जेईई मेन और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित अध्ययन करें. इससे आप दोनों परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. 9. कॉन्फिडेंस: परीक्षा की तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहें. अपनी क्षमता पर भरोसा रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें. 10. हेल्थ: दोनों परीक्षाओं की अपनी वैल्यू है. एक के लिए दूसरे को कम न समझें. इसी तरह से पढ़ाई के साथ अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ, दोनों पर बराबर फोकस करें. यह भी पढे़ं- MBBS के बाद डीएम करें या एमडी? मेडिकल के दोनों कोर्स में क्या है अंतर? Tags: Iit kanpur, JEE Exam, Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 08:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed