हिमाचलः सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 2 छात्रों को बुरी तरह से पीटा अस्पताल में भर्ती

Una School Student Beaten: उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह ने बताया कि गत देर शाम प्रधानाचार्य द्वारा छात्र की पिटाई की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बच्चें व उसके परिजनों से बात की गई. उन्होंने कहा कि बच्चें को ज्यादा चोट नहीं पहुंचे हैं.

हिमाचलः सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 2 छात्रों को बुरी तरह से पीटा अस्पताल में भर्ती
ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव धमांदरी स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों की निर्मम पिटाई मामले में प्रधानाचार्य पर मामला दर्ज हो गया है. घायल छात्र का दूसरे दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. घायल छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में न केवल मारपीट के आरोप जड़े हैं, बल्कि उसका आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्र का चरित्र प्रमाण पत्र खराब करने की धमकियां भी दी गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल पहुंचकर स्कूल स्टॉफ से मामले की पूरी जानकारी जुटाई. पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि वह धमांदरी सरकारी स्कूल में जमा दो कक्षा में पढ़ता है. छात्र ने बताया कि उनके स्कूल की बाथरुम के नल को किसी ने करीब तीन दिन पहले तोड़ दिया था. नल को तोडऩे के शक में ही स्कूल प्रधानाचार्य ने जमा एक और दो के करीब 12 बच्चे अपने आफिस में बुलाए. इनमें उनका नाम भी था, जब हम सभी उनके आफिस में पहुंचे, तो वहां पर कई अध्यापक भी मौजूद रहे. छात्र का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मुझे और एक छात्र को थप्पड़ों व मुक्कों सहित टांगों से मारपीट की. इतना ही नहीं, हमें चरित्र प्रमाण पत्र खराब करने की धमकियां भी दी. मारपीट में घायल छात्र को परिजनों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर दूसरे दिन भी उपचार जारी है. पीड़ित छात्र के मामा कमलदेव का कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा उनके भांजे की बेरहमी से पिटाई की है, जबकि अगर पाइप टूटने का कोई मामला था तो बुरी तरह से मारने की बजाय इसकी जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी. वहीं उन्होंने इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है. आपके शहर से (ऊना) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब ऊना ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचलः शिमला के इस सरकारी स्कूल के टॉपर्स करेंगे हवाई-रेल यात्रा, अपने खर्च पर घुमाने ले जाएंगे प्रिंसिपल VIDEO: हिमाचल की चंद्रा घाटी में टूटा ग्लेशियर, लाहौल में भारी ठंड, पारा -4.5 डिग्री पहुंचा हिमाचलः IAS अफसर प्रबोध सक्सेना और अली रज़ा रिज़वी के खिलाफ शिकायत पर PMO की चिठ्ठी मेडिटेशन और डॉक्टरी सलाह ले सकेंगे हिमाचल प्रदेश की जेलों में बंद कैदी, जानें पूरा प्लान हिमाचल पुलिस ने नशेड़ियों को दी सख्त चेतावनी, कहा- 'जेल में कटेगी पूरी सर्दी' हिमाचल प्रदेश : न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले मनाली में उमड़ रहे पर्यटक, रिकॉर्ड टूटने के आसार हिमाचल चुनावः हॉर्स ट्रैडिंग पर बोले सीएम जयराम-प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार हिमाचल: विधायकों की खरीद-फरोख्त से डरी कांग्रेस, हाईकमान ने महफूज रखने का बनाया खास प्लान हिमाचलः सोलन में टमाटर की फसल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक मंडी में पहुंची 9 लाख क्रेट्स PHOTOS: हवा में पैराग्लाइडरों की अठखेलियां करती हैं रोमांचित; मगर... हिमाचल में मर्डरः निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी की हत्या हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब ऊना ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर वहीं मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है और उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह ने खुद स्कूल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह ने बताया कि गत देर शाम प्रधानाचार्य द्वारा छात्र की पिटाई की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बच्चें व उसके परिजनों से बात की गई.  उन्होंने कहा कि बच्चें को ज्यादा चोट नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी के लिए वो स्कूल भी पहुंचे, जहां पर बाथरूम के नल टूटने की बात सामने आई है. नल किसने तोड़ा, इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी के लिए स्कूल स्टॉफ सदस्यों व बच्चों से जानकारी जुटाई जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Police, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 06:50 IST