भारत ने बना लिया S-500 का बाप ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें हवा में हो जाएंगी बेदम
भारत ने अपनी रक्षा कवच में IADWS का नया लोहा जोड़ लिया है. यह एयर डिफेंस सिस्टम ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों सहित ड्रोन जैसे हवाई खतरों को आसमान में ही नष्ट कर सकता है. यह रक्षा कवच चीन और पाकिस्तान के किसी भी हमले को हवा में ही बेदम कर देगा.
