80000 की EMI या 35000 का किराया क्या घर खरीदना बेहतर या रेंट करना है सही
एक पोस्ट ने घर खरीदने या किराए पर रहने की बहस छेड़ दी है. इसने लोगों को अपने पैसे और जिंदगी के फैसलों पर फिर से सोचने पर मजबूर किया है. कुछ का मानना है कि भारी लोन लेकर घर खरीदना बैंक का कर्जदार बनने जैसा है, जबकि अन्य कहते हैं कि अपना घर होने की सुरक्षा और स्वतंत्रता अनमोल है.
