सैकड़ों से रोज होती है ठगी छपती हैं खबरें देखो फिर भी कैसे लुट जाते हैं लोग

Fraud Trading : ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिये ठग रोजाना हजारों लोगों को चूना लगाते हैं. फिर भी जाने क्‍या कारण है क‍ि लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवाते जा रहे हैं. इसमें ज्‍यादातर घटनाएं लालच की वजह से होती हैं. हालिया मामला भी इसी का उदाहरण है कि कैसे लालच में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं.

सैकड़ों से रोज होती है ठगी छपती हैं खबरें देखो फिर भी कैसे लुट जाते हैं लोग
हाइलाइट्स नोएडा एक्‍सटेंशन में रहने वाले सचिन जोशी के साथ ठगी का मामला आया है. जालसाजों ने उन्‍हें लंदन की कंपनी में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा दिया. सचिन ने लंदन की एक फर्जी कंपनी में 68 लाख रुपये से ज्‍यादा निवेश कर दिए. नई दिल्‍ली. ठगी और धोखाधड़ी ऐसा क्राइम है, जिसमें पीडि़त खुद ही अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देता है. ठग खुली आंखों से सुरमा चुरा लेते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता. ठगी की ऐसी सैकड़ों घटनाएं रोज होती हैं. इसकी खबरें भी छपती हैं, लोगों को जागरुक भी किया जाता है. फिर भी हर दिन लोग अपनी गाढ़ी कमाई इन झांसों में आकर लुटा देते हैं. डिजिटल लेनदेन के बढ़ते चलन ने यह खतरा भी और बढ़ा दिया है. हालिया मामला नोएडा के एक व्‍यक्ति के साथ पेश आया, जिसने जालसाजों के झांसे में आकर अपने लाखों रुपये गंवा दिए. सबकुछ गंवाने के बाद उन्‍होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. अब उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं, लेकिन इस घटना से आप लोगों को बड़ा सबक जरूर मिल सकता है. नोएडा एक्‍सटेंशन में रहने वाले सचिन जोशी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके वाट्सऐप पर एक मैसेज आया जिसमें घर बैठे विदेशी कंपनियों में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही गई. उन्‍होंने वॉट्सऐप नंबर पर बात की तो सचिन को एक ग्रुप में एड कर दिया गया. इसके बाद ठगों ने उनसे कुछ टास्‍क पूरा करने को कहा, जिसे पूरा करने के बाद कुछ मुनाफा भी हुआ. ये भी पढ़ें – भारतीयों को है अमीर बनने की जल्‍दी, देखो कहां लगाते हैं सबसे ज्‍यादा पैसा, आंकड़े देख आप भी कहेंगे- हद है यार! लालच ने लगा दी लंका सचिन को कुछ पैसों का फायदा हुआ तो लालच और भरोसा दोनों बढ़ा. इसका फायदा उठाकर ठगों ने उनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की बात कही. इसके लिए बाकायदा एक ऐप भी डाउनलोड कराया और उसके जरिये लंदन की एक कंपनी में निवेश करावाया. जालसाज सचिन को शेयर बाजार के टिप्‍स और निवेश के तरीके भी बताया करते थे. इतना ही नहीं भरोसा जमाने के लिए निवेश की गई कंपनियों के डॉक्‍यूमेंट भी उपलब्‍ध कराए. आंखों के सामने बढ़ती रही रकम जालसाजों ने सचिन को इस कदर भरोसे में ले लिया कि वे बिना कुछ सोचे-समझे ताबड़तोड़ अपनी गाढ़ी कमाई लगाते रहे. इस तरह, सचिन ने लंदन की कंपनियों में 68.25 लाख रुपये का निवेश कर दिया. ठगों का तरीका इतना पुख्‍ता था कि सचिन को उनके दिए ऐप पर अपना पैसा लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा था. यही कारण रहा कि उन्‍हें धोखाधड़ी की भनक तक नहीं लगी. सबकुछ लुटने पर आया होश सचिन ने बताया कि जब उन्‍होंने निवेश किए पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उनका अकाउंट ही बंद कर दिया. जब उन्‍होंने अकाउंट को दोबारा खोलने की बात कही तो ठगों ने उन्‍हें वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया. शक होने पर सचिन ने कंपनी के बारे में पता किया तो वह फर्जी निकली. अब उन्‍हें समझ आया कि गाढ़ी कमाई लुट गई. इसके बाद सचिन ने साइबर क्राइम थाना सेक्‍टर 36, नोएडा में मामला दर्ज कराया. Tags: Bank scam, Business news, Cyber Fraud, Cyber Knowledge, Foreign investment, Fraud FIRFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed