महबूबा मुफ्ती के बगावती बोल- बहाल कराएंगे धारा 370 अंग्रेजों से लड़ाई के समय भी होती थीं ये बातें

जम्मू और कश्मीर में धारा 370 की वापसी के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद के बयान पर PDP की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये आजाद साहब का अपना ओपिनियन है. कांग्रेस की जमात जब आजादी की लड़ाई लड़ रही थी, तब कई जमातें ये भी कहती थी कि अंग्रेज बहुत ताकतवर हैं. हमें उनके खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए.

महबूबा मुफ्ती के बगावती बोल- बहाल कराएंगे धारा 370 अंग्रेजों से लड़ाई के समय भी होती थीं ये बातें
हाइलाइट्सधारा 370 की वापसी के मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा का पलटवारमहबूबा मुफ्ती ने कहा- ये आजाद साहब का अपना ओपिनियन है.कांग्रेस आजादी की लड़ाई लड़ रही थी, तब कई ये भी कहते थे कि अंग्रेज बहुत ताकतवर हैं. जम्मू. जम्मू और कश्मीर में धारा 370 की वापसी के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद के बयान पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी  (Peoples Democratic Party-PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये आजाद साहब का अपना ओपिनियन है. कांग्रेस की जमात जब आजादी की लड़ाई लड़ रही थी, तब कई जमातें ये भी कहती थी कि अंग्रेज बहुत ताकतवर हैं. हमें उनके खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए. मेरा ये मानना है कि जम्मू कश्मीर एक समस्या है और धारा 370 को हटाने से ये समस्या और पेचीदा हो गई है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम धारा 370  बहाल कराएंगे. आजाद साहब की सोच अलग हो सकती है. BJP की सोच अलग हो सकती है. इसमें हम अलग रहें. कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के बारामूला में एक रैली के दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए लोकसभा में लगभग 350 वोट और राज्यसभा में 175 वोटों की जरूरत होगी. यह एक ऐसा नंबर है, जिसे किसी राजनीतिक दल को कभी मिलने की उम्मीद नहीं है. 26 अगस्त को कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबा नाता खत्म करने वाले आजाद ने कहा कि अगर कांग्रेस अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए कह रही है, तो वे झूठे वादे हैं. आजाद ने कहा कि कांग्रेस 50 से कम सीटों पर सिमट गई है और अगर वे अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं, तो वे झूठे वादे कर रहे हैं. आर्टिकल 370 ना मैं वापस दिला सकता हूं, ना कांग्रेस, ना पवार और ना ममता- बारामूला में बोले गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद कश्मीर घाटी में पहली रैली करेंगे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझ पर गृह मंत्री द्वारा लाए गए धारा 370 को खत्म करने प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया है. मैंने धारा 370 को निरस्त करने के खिलाफ वोट किया है और ये लोग जिन्हें संसद के कामकाज के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे कह रहे हैं कि मैंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ वोट नहीं दिया. गुलाम नबी आजाद ने रैली में कहा कि वह 10 दिनों के भीतर अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghulam nabi azad, Jammu and kashmir, Mehbooba muftiFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 14:42 IST