Exclusive: CM सोरेन ने खत में ED से लगाई पहले बुलाने की गुहार एजेंसी ने किया खारिज

ईडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) को खत लिखकर जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. इस वजह से 16 नवंबर और 17 नवंबर को काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी.

Exclusive: CM सोरेन ने खत में ED से लगाई पहले बुलाने की गुहार एजेंसी ने किया खारिज
हाइलाइट्ससोरेन ने ईडी से कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 के बजाय 16 नवंबर को ही बुलाया जाए.सोरेन ने अपनी कुछ जरूरी मीटिंग और व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया.सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर ईडी ने सोरेन की अपील को खारिज कर दिया है. नई दिल्ली. केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate-ED) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक खत लिखा है. सोरेन ने जांच एजेंसी से अपील की है कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के बजाय एक दिन पहले 16 नवंबर को ही बुला लिया जाए. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने अपनी कुछ जरूरी मीटिंग और व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर ईडी ने फिलहाल सोरेन की अपील को खारिज कर दिया है. ईडी का कहना है कि इस अपील को मानने में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें हैं. इसके साथ ही उस मामले की जानकारी को लिखित और औपचारिक तौर पर साझा कर दिया गया है. यानी अब तय हो गया है कि 17 नवंबर को ही हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने और पूछताछ के दौरान जरूरी उचित निर्देश देने के लिए दिल्ली के ईडी मुख्यालय से एक जॉइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी खुद वहां मौजूद होंगे. दरअसल 16 और 17 नवंबर को रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी (JMM ) ने विरोध मार्च और कई रैलियों का आयोजन किया है. ये विरोध प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ करने के लिए बुलाने की वजह से किया जाना तय हुआ है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) को खत लिखकर ईडी दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. 16 नवंबर और 17 नवंबर को काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ दिया जांच का आदेश, जानें मामला झारखंड में अवैध खनन के कई आरोपियों के पास मिले दस्तावेजों के बारे में हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए पिछले हफ्ते ही ईडी से समन भेजा गया था. उनको पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल दफ्तर में बुलाया गया था. दरअसल पिछले तीन महीनों के अंदर झारखंड में अवैध खनन मामले में तफ्तीश के दौरान कई खनन माफियाओं के पास से छापेमारी के दौरान हेमंत सोरेन से संबंधित मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद किया गया था. इनमें उनकी कई बैंकों की चेकबुक, पासबुक, हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर किया हुआ चेक आदि बरामद हुए थे. ये सब महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी को गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा के पास से बरामद हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Hemant Soren, Enforcement directorate, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:17 IST