कोहरे का क़हर! धनबाद रेल मंडल से होकर चलने वाली यह ट्रेनें 3 माह रहेंगी रद्द देखें सूची
कोहरे का क़हर! धनबाद रेल मंडल से होकर चलने वाली यह ट्रेनें 3 माह रहेंगी रद्द देखें सूची
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, दो दिसंबर, 2022 से एक मार्च, 2023 तक टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. दिसंबर से मार्च के बीच टिकट आरक्षित करा चुके लोगों को अब किसी दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी. हालांकि, जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराया है, उन्हें उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा
मो. इकराम
धनबाद. ठंड शुरू होते ही कोहरे का संकट छाने लगता है. इसका सबसे ज्यादा असर यात्रा पर होता है. यही कारण है कि पूर्व मध्य रेलवे यानी ईसीआर सर्दियों में प्रत्येक साल कई ट्रनों का परिचालन को ठप कर देता है. इस बार भी कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है. इनमें धनबाद मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, दो दिसंबर, 2022 से एक मार्च, 2023 तक टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. दिसंबर से मार्च के बीच टिकट आरक्षित करा चुके लोगों को अब किसी दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी. हालांकि, जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराया है, उन्हें उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
एक दिसंबर से यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
– गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक
– गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक
– गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक
– गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस- 2.12.22 से 1.03.23 तक
– गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 5.12.22 से 27.02.23 तक
– गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- 7.12.22 से 1.03.23 तक
– गाड़ी संख्या 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक
– गाड़ी संख्या 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक
यह ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द
– गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस- 2.12.22 से 24.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा के बीच
– गाड़ी संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस- 5.12.22 से 27.02.23 तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच
– गाड़ी संख्या 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 7.12.22 से – 22.02.23 तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच
– गाड़ी संख्या 12320 आगरा कैंट-कोलकाता- 8.12.22 से 23.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा के बीच
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Indian Railways, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:14 IST