ठेकेदार ने साजिश रची बेटे ने गोली मारी पर टारगेट नहीं कोई और मर गयाखुलासा

Gopalganj Crime News: गोपालगंज में रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार वह अपराधियों के निशाने पर नहीं थे, लेकिन उनकी जान बेवजह ही चली गई. इस मामले में मुख्य आरोपी को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मर्डर केस के खुलासे की पूरी कहानी आगे पढ़िये.

ठेकेदार ने साजिश रची बेटे ने गोली मारी पर टारगेट नहीं कोई और मर गयाखुलासा