No bag day: राजस्थान के 60 हजार सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने खेला शतरंज

Jaipur News: राज्य के स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे पर शिक्षा मंत्री कल्ला का कहना है कि सप्ताह में इस अवसर पर एक्सट्रा कैरिक्युलर एक्टिविटी के तहत विभिन्न गेम्स खिलाए जा रहे हैं. इससे छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी बेहतर होगा. ऐसा प्रयोग करके राजस्थान आने वाले दिनों में वर्ल़्ड रिकार्ड बनाने जा रहा है.

No bag day: राजस्थान के 60 हजार सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने खेला शतरंज
हाइलाइट्सशनिवार को राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मनाया गया नो बैग डेशिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी छात्राओं के साथ खेले शतरंज के दांव जयपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के शिक्षा विभाग के द्वारा शनिवार को नो बैग डे (No Bag day)  के उपलक्ष्य में स्कूलों में शतरंज का खेल खिलाया गया. राजस्थान के करीब 60 हजार सरकारी स्कूलों (Schools) में करीब 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं (Students) ने शतरंज के खेल में अपने दांव आजमाए. राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी नो बैग डे के तहत जयपुर के स्कूल में शतरंज खेल रही छात्राओं के साथ शतरंज के दांव आजमाए. राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी नो बैग डे के तहत जयपुर के मालवीय नगर में स्थित महात्मा गांधी गर्ल्स स्कूल पहुंचे. यहां नो बैग डे के मौके पर शतरंज खेल रही छात्राओं के साथ मंत्री कल्ला ने भी शतरंज के दांव आजमाए. इस दौरान शिक्षा विभाग के भी बड़े अफसर मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शनिवार नो बैग डे को संस्था प्रधान एव स्टॉफ का ये कार्य रहेगा कि विद्यालय समय में विद्यार्थियों को विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त रखकर उनका सर्वागीण विकास करें. कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सरकार लाएगी अंब्रेला एक्ट, जानें मुख्य बातें आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर MP News: टाइगर फैमिली को देख सैलानियों की थमी सांसे, सड़क पर आराम फरमाते 3 Tiger | Hindi News Jaipur News | गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी Jaipur News : रामनगरिया इलाके में Punjab Police ने किया एक बदमाश का एनकाउंटर | Breaking News गैंगस्टर राज हुड्डा को पंजाब AGTF ने जयपुर में मारी गोली, प्रदीप कटारिया मर्डर केस में है वांटेड OBC आरक्षण विसंगति मामले पर MLA Harish Chaudhary ने किया Tweet, Gehlot सरकार पर साधा निशाना PM Modi के Gujarat दौरे का आज दूसरा दिन, PM ने कहा- 'गुजरात में इस बार रिकॉर्ड तोडना है'| Hindi News राजस्थान: पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर बेटे ने उठाया KCC का 5 लाख का लोन, 3 साल बाद पकड़ा गया News 18 Special | अबकी बार PoK पर वार! | India Pakistan Tension | Pakistan Crisis | Hindi News News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Jhunjhunu News | पानी की किल्लत को लेकर लोगों का मटका फोड़ प्रदर्शन, खेतड़ी MLA पर फूटा गुस्सा 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर कई तरह की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन स्कूलों में नो बैग डे की प्लानिंग के कई आकर्षण होंगे. इसके तहत पूरे विद्यालय को विभिन्न सदनों में बांटकर सदन वार प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाए जाएंंगे. इसकें देशभक्ति गीत, संगीत क्वीज निबन्ध प्रतियोगिता, आशुभाषण, काव्य पाठन नृत्य गायन इत्यादि कार्य करवाना करवाना शामिल है. इसके अलावा खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु खो-खो, चैस, बैंडमिंडन, वॉलीवाल, बास्केटबॉल, कब्बड़ी इत्यादि भी प्रतियोगिता करवायी जा सकती है. स्कूलों में योगाभ्यास के साथ श्रमदान भी कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसके लिए स्कूलों में योगाभ्यास भी करवाया जा सकता है. कक्षाध्यापकों/ विषयाध्यापकों द्वारा मौखिक गतिविधियां जैसे कविताएं कहानियां स्पेलिंग पूछना, पहेलियां करवाई जा सकती हैं. नो बैग डे के दिन बच्चों से श्रमदान करवाया जा सकता है, जिससे उनमें मेंहनत या काम करने की भावना जागृत हो. फिल्में दिखाकर बच्चों को किया जाएगा प्रेरित शिक्षा मंत्री ने बताया कि बच्चों में शुरू से सेवा भाग जागृत करने के लिए छात्र-छात्राओं को वृद्वाश्रमों में सेवा के कार्य भी करवाये जा सकते है. इससे उनके अंदर बुजुर्गों के प्रति आदर और सेवा भाव पनपेगा. इसके अलावा उन्हें वैज्ञानिकों, स्वंतत्रता सेनानी, समाज सुधारक, राष्ट्रप्रेमी, सफलतम व्यक्तित्वों की महान फिल्में दिखाकर प्रेरित किया जा सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bd kalla, Education Minister, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 17:21 IST