Modasa Assembly Election 2022: मोडासा सीट पर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगी खेल समझे पूरे चुनावी समीकरण

Modasa Assembly Election:अरावली ज‍िला अंतर्गत मोडासा विधानसभा सीट कभी भाजपा (BJP) के दबदबे वाली मानी जाने वाली मोडासा सीट पर 2012 से कांग्रेस (Congress) का कब्‍जा बना हुआ है. कांग्रेस इस सीट से जीत की हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. वहीं, भाजपा इस सीट पर एक दशक बाद अपनी वापसी करने को ताकत लगाए हुए है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मैदान में उतरने से यहां पर चुनावी मुकाबला त्र‍िकोणीय होने की उम्‍मीद है. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के ठाकोर राजेन्द्रसिंह शिवसिंह ने भाजपा के परमार भीखुसिंहजी चतुरसिंहजी को 1,640 वोटों से मात देकर दूसरी बार कब्‍जा बरकरार रखा था.

Modasa Assembly Election 2022: मोडासा सीट पर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगी खेल समझे पूरे चुनावी समीकरण
हाइलाइट्सदो बार से लगातार चुनाव जीत रही कांग्रेस का वर्चस्‍व बरकरारभाजपा बना रही हार का बदला लेने की रणनीत‍ि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से होगा इस बार त्र‍िकोणीय मुकाबला मोडासा. गुजरात व‍िधानसभा (Gujarat Elections 2022) चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस और भाजपा ने अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंकी हुई है. अरावली ज‍िले (Aravalli District) और साबरकांठा लोकसभा सीट अंतर्गत मोडासा विधानसभा सीट (Modasa Assembly Seat) भी एक है. कभी भाजपा (BJP) के दबदबे वाली मानी जाने वाली मोडासा सीट पर 2012 से कांग्रेस (Congress) का कब्‍जा बना हुआ है. कांग्रेस इस सीट से जीत की हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. वहीं, भाजपा इस सीट पर एक दशक बाद अपनी वापसी करने को ताकत लगाए हुए है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राजेंद्रसिंह परमार (Rajendra Singh Parmar) के मैदान में उतरने से यहां पर चुनावी मुकाबला त्र‍िकोणीय होने की उम्‍मीद है. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के ठाकोर राजेन्द्रसिंह शिवसिंह ने भाजपा के परमार भीखुसिंहजी चतुरसिंहजी को 1,640 वोटों से मात देकर दूसरी बार कब्‍जा बरकरार रखा था. गुजरात चुनाव 2022: AAP ने झोंकी ताकत, कच्छ में ‘तिरंगा यात्रा’ के जरिए CM केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन साल 2017 का चुनाव में कांग्रेस के ठाकोर राजेन्द्रसिंह शिवसिंह को 83,411 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के परमार भीखुसिंहजी चतुरसिंहजी को दूसरे स्थान पर 81,771 वोट यानी 46.83% मत प्राप्‍त हुए थे. कांग्रेस के ठाकोर ने भाजपा के परमार को 1,640 मतों के अंतराल से हराया था. वहीं, साल 2012 के चुनाव को भी कांग्रेस के ठाकोर ने भाजपा के परमार दिलीपसिंहजी वाखतसिंहजी को हराकर अपने पक्ष में रखा था. इससे पहले भाजपा लंबे समय तक इस सीट पर काब‍िज रही है. साल 2007 के चुनावों में भाजपा के दिलीपसिंह वाखतसिंह परमार ने 10,339 वोटों के अंतराल से कांग्रेस के पटेल हीराभाई शिवाभाई को हराया था. भाजपा के दिलीपसिंह ने 2002, 1998 और 1995 के चुनावों में लगातार जीत हास‍िल की थी. लेक‍िन 1995 के चुनाव में भाजपा के द‍िलीपस‍िंह ने दूसरे नंबर पर रहे बसपा के तधा मोहम्मद युसुफ इस्माइल भाई (बाबूभाई तधा) को 34,906 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. इस सीट पर 1990 का चुनाव जनता दल, 1980 में न‍िर्दलीय, 1975 में भारतीय जनसंघ और 1967 में एसडब्‍लूए के एनएस पटेल ने जीता था. कांग्रेस यहां 1962 में पहला चुनाव जीती थी. वहीं 1972 और 1985 के चुनावों में भी जीत का परचम लहराया था. मोडासा व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.69 लाख से ज्‍यादा मोडासा विधानसभा सीट (Modasa Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 269648 है. इनमें से 137235 पुरूष और 132397 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 16 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. साबरकांठा लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी हैट्र‍िक मोडासा विधानसभा सीट (Modasa Assembly Seat) गुजरात के अरावली ज‍िला (Aravalli District) और साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्‍जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:07 IST