कारगिल जंग से मिली सीख ने 20 साल बाद दिखाया था कमाल ड्रैगन को ले आए घुटने पर
KARGIL STORIES: 26 साल पहले भारतीय सेना ने शुरु किया था कार्गिल की चोटियों से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने का ऑपरेशन “विजय”. साल 1999 में पाकिस्तान ने अपनी फ़ितरत दिखाते हुए कार्गिल की चोटियों पर अपने सैनिकों को बैठा दिए थे. 3 मई को इस बात की खबर भारतीय सेना को मिली. 10 मई को भारतीय सेना ने लॉंच कर दिया ऑपरेशन विजय. हाई ऑल्टिट्यूड में लड़ने के लिए सैनिक ट्रेंड नहीं थे.
