Bayad Assembly Election 2022: बयाद पर कांग्रेस का वर्चस्‍व उप-चुनाव में भी बरकरार रही जीत भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगे स‍ियासी खेल जानें

Bayad Assembly Election: अरावली ज‍िला (Aravalli) और साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत बयाद व‍िधानसभा सीट (Bayad Assembly Seat) पर कांग्रेस 2012 से जीत बरकरार क‍िए हुए है. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के झाला धवलसिंह नरेन्द्रसिंह ने जीता था. लेक‍िन पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव (By Election) में कांग्रेस के पटेल जशुभाई श‍िवभाई को 743 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त दे दी थी. इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल ब‍िगाड़ने के ल‍िए पूरा प्रयास कर रहे हैं.

Bayad Assembly Election 2022: बयाद पर कांग्रेस का वर्चस्‍व उप-चुनाव में भी बरकरार रही जीत भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगे स‍ियासी खेल जानें
हाइलाइट्सकांग्रेस ने उप-चुनाव में भी मारी थी बाजी सीट‍िंग व‍िधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे भाजपा और आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल ब‍िगाड़ने को लगाए हैं पूरी ताकत बयाद. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. सभी छोटे-बड़े दल चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान भी कर रहे हैं. तीनों पार्ट‍ियां सत्‍ता की चाबी अपने कब्‍जे में लेने की कोश‍िश में जुटी हैं. दलों की ओर से उन खास सीटों पर पूरी ताकत लगाई हुई हैं जोक‍ि प‍िछले चुनाव में उनके कब्‍जे में रहीं थीं. अरावली ज‍िला (Aravalli District) और साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत बयाद व‍िधानसभा सीट (Bayad Assembly Seat) भी है ज‍िस पर कांग्रेस 2012 से जीत बरकरार क‍िए हुए है. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के झाला धवलसिंह नरेन्द्रसिंह (Dhavalsinh Narendrasinh Zala) ने जीता था. लेक‍िन पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव (By Election) में कांग्रेस के पटेल जशुभाई श‍िवभाई (Patel Jashubhai Shivabhai) को 743 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त दे दी थी. इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल ब‍िगाड़ने के ल‍िए पूरा प्रयास कर रहे हैं. ‘कांग्रेस को मिलेंगी 5 से भी कम सीटें’, गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा, बोले- उन्हें कौन सीरियस लेता है… अरावली ज‍िला (Aravalli) के बयाद व‍िधानसभा सीट (Bayad Assembly Seat) पर 2019 के उप-चुनाव में कांग्रेस के झाला धवलसिंह नरेन्द्रसिंह को 65,597 वोट पड़े थे जबक‍ि उनके न‍िकट प्रत‍िद्वंदी भाजपा के पटेल जशुभाई श‍िवभाई को भी 64,854 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर बेहद ही कम 743 दर्ज क‍िया गया था. भाजपा के पटेल 2017 में व‍िधायक चुने गए थे लेक‍िन बीच में ही पार्टी छोड़कर चले गए थे. इसके चलते हुए उपचुनाव में वह भाजपा के ट‍िकट पर मैदान में उतारे गए थे. लेक‍िन जीत हास‍िल करने में नाकाम रहे. कांग्रेस 2012 के चुनाव भी यहां से जीती थी. कांग्रेस के महेंद्र सिंह वाघेला ने भाजपा के झाला उदयसिंह पूजाजी को हराया था. साल 2007 में भाजपा के ज़ला उदयसिंह पुंजाजी, 2002 में कांग्रेस के सोलंकी रामसिंहजी रुपसिंहजी, 1998 में भाजपा के डॉ महेंद्रभाई सोमाभाई पटेल, 1995 में कांग्रेस के सोलंकी रामसिंह रूपसिंह और 1990 में भाजपा के सोलंकी चंद्रभानसिंह मूलसिंहजी ने बारी-बारी से सीट पर जीत हास‍िल की थी. इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा है. लेक‍िन इस पर चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी भी डटी हुई. इससे यहां पर चुनावी मैदान में मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प और त्र‍िकोणीय होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. बयाद व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.45 लाख से ज्‍यादा बयाद विधानसभा सीट (Bayad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 245558 है. इनमें से 125638 पुरूष और 119918 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 2 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. साबरकांठा लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक बयाद विधानसभा सीट (Modasa Assembly Seat) गुजरात के अरावली ज‍िला (Aravalli District) और साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्‍जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:07 IST