Idar Assembly Election 2022: इदर एससी सीट पर BJP लगातार 6 चुनावों से लहरा रही जीत का परचम 33 साल से कांग्रेस की एंट्री नहीं

Idar Assembly Election: इदर व‍िधानसभा सीट एससी सुरक्ष‍ित पर भाजपा ने लगातार छह चुनावों में जीत दर्ज की है. प‍िछले 2017 के चुनावों में भी भाजपा (BJP) के कनोडिया हितु ने कांग्रेस के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 14,813 वोटों से श‍िकस्‍त देकर वर्चस्‍व कायम रखा. कांग्रेस प‍िछले 33 सालों से इस सीट पर एंट्री नहीं कर पाई है. इस बार कांग्रेस ने रामाभाई वीरचंदभाई सोलंकी (Ramabhai Virchandbhai Solanki) को चुनावी दंगल में उतारा है. हालांक‍ि अभी BJP और आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान करना बाकी है. इस सीट पर त्र‍िकोणीय मुकाबला होने की उम्‍मीद है.

Idar Assembly Election 2022: इदर एससी सीट पर BJP लगातार 6 चुनावों से लहरा रही जीत का परचम 33 साल से कांग्रेस की एंट्री नहीं
हाइलाइट्सकांग्रेस पार्टी ने 1980 में जीता था आख‍िरी चुनाव33 साल से कांग्रेस पार्टी नहीं जीत पाई यहां से एक भी चुनाव कई अन्‍य दलों ने भी 1962 के बाद जीते कई चुनाव इदर. गुजरात की इदर व‍िधानसभा सीट (Idar Assembly Seat) एससी सुरक्ष‍ित (SC) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती है. साबरकांठा (Sabarkantha) ज‍िला की इस सीट पर भाजपा लगातार छह चुनावों में जीत दर्ज करती आ रही है. प‍िछले 2017 के चुनावों में भी भाजपा (BJP) के कनोडिया हितु ने कांग्रेस के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 14,813 वोटों से श‍िकस्‍त देकर वर्चस्‍व कायम रखा. कांग्रेस प‍िछले 33 सालों से इस सीट पर एंट्री नहीं कर पाई है. इस बार कांग्रेस ने रामाभाई वीरचंदभाई सोलंकी (Ramabhai Virchandbhai Solanki) को चुनावी दंगल में उतारा है. हालांक‍ि अभी भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान करना बाकी है. इस सीट पर त्र‍िकोणीय मुकाबला होने की उम्‍मीद है. Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव साल 2017 के चुनाव में भाजपा के कनोडिया हितु को 98,815 वोट पड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को स‍िर्फ 84,002 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 14,813 वोटों का रहा था. इससे पहले के पांच चुनावों 2012, 2007, 2002, 1998 और 1995 के चुनावों में भाजपा को ही जीत म‍िली थी. भाजपा एक मजबूत पार्टी के रूप में इस सीट पर अपना वर्चस्‍व कायम क‍िए हुए है. इस बार चुनावों में क‍िस पार्टी के पक्ष में चुनाव रहेंगे, यह आने वाले समय में जनता तय करेगी. इदर सुरक्ष‍ित सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपनी आख‍िरी जीत 1980 में दर्ज की थी. 1980 में कांग्रेस (आई) के एल. डी. परमार ने 1,692 मतों के मार्ज‍िन से जेएनपी (जेपी) के करसनदास सोनेरी को हराया था. कांग्रेस ने अब तक स‍िर्फ 1962, 1972 और 1980 के ही तीन चुनाव जीते हैं. जबक‍ि 1967 में एसडब्‍ल्‍यूए के एमआर भूंभी, 1975 में एनसीओ के सोनेरी करसनदास हीराभाई, 1985 में जेएनपी के करसनदास सोनेरी और 1990 में जनता दल के करसनदास सोनेरी भी अपनी जीत का परचम लहरा चुके हैं. इदर व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.86 लाख से ज्‍यादा इदर (एससी) विधानसभा सीट (Idar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 286816 है. इनमें से 146206 पुरूष और 140605 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 5 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. साबरकांठा लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक इदर (एससी) विधानसभा सीट (Idar Assembly Seat) गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्‍जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:06 IST