Abdasa Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर

Abdasa Assembly Election Result 2022 Update: गुजरात की 182 सीटों के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं. 33 जिलों की 182 सीटों के लिए मतदान 2 चरणों में संपन्न हुए थे. कच्छ के अबडासा सीट में सीधे बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुकाबला है.

Abdasa Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर
हाइलाइट्स2017 में अबडासा से कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की थी जीत2020 में उपचुनाव के बाद यह सीट बीजेपी के कब्जे में आईविधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला Abdasa Assembly Election Result 2022: गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में मतदान पूरे हो चुके हैं. गुजरात के कच्छ जिले की सभी 6 सीटों में मतदान पहले चरण के 1 नवंबर को हुए थे. अबडासा से जहां बीजेपी (BJP) ने जीते प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जडेजा (pradyumansinh Jadeja) को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस (CONGRESS) से जाट मामद जुंग (jat mamad jung) और आप (AAP) से वसंतभाई वालजी खेताणी (Vasant Bhai) चुनाव मैदान में हैं. गुजरात की कई सीटों पर जहां आप ने मुकाबले को दिलचस्प बनाया, वहीं कच्छ के अबडासा सीट में मुकाबला सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा. दरअसल चुनाव के नजदीक आने पर यहां से आप प्रत्याशी ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. 2017 में बेहद दिलचस्प था मुकाबला विधानसभा चुनाव 2017 में कच्छ जिले की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी जबकि 2 सीटें रापर और अबडासा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. अबडासा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. तब यहां से कांग्रेस से प्रद्युम्न सिंह जडेजा ने बीजेपी प्रत्याशी छबीलभाई नारनभाई पटेल को लगभग 10 हजार वोटों से हराया था. 2017 में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से 9 की जमानत जब्त हो गई थी. कांग्रेस को 48.8% और बीजेपी को 42.3% वोट प्राप्त हुए थे. उसके बाद 2020 में जडेजा बीजेपी में आ गए और बाद में हुए उपचुनाव में इन्होंने बीजेपी से जीत दर्ज की. पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार कच्छ में 76.89 फीसदी हिंदू 21.14 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. अबडासा में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. यहां पुरूष और महिला वोटर भी लगभग समान अनुपात में ही हैं. अबडासा में कुल 2,53,244 वोटर हैं. जिसमें 1,30,219 पुरुष वोटर 1,23,022 महिला वोटर और 3 अन्य वोटर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:00 IST