Khedbrahma Assembly Election 2022: खेडब्रह्मा ST सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम 33 साल से BJP को मिल रही श‍िकस्‍त जानें स‍ियासी गण‍ित

Khedbrahma Assembly Election: खेडब्रह्मा एसटी सुरक्ष‍ित सीट पर कांग्रेस पार्टी 33 सालों से कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी के कोटवाल अश्विनभाई लक्ष्मणभाई ने साल 2017 के चुनावों में भाजपा (BJP) को श‍िकस्‍त देकर यहां पर जीत की हैट्र‍िक लगाई थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में उतरी हुई ज‍िसके चलते मुकाबला त्र‍िकोणीय होने के आसार है. AAP ने इस सीट से व‍िप‍िन गमेती को मैदान में उतारा है. इस चुनाव में AAP ने भारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ गठबंधन किया है ज‍िसके 2 विधायक भी हैं.

Khedbrahma Assembly Election 2022: खेडब्रह्मा ST सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम 33 साल से BJP को मिल रही श‍िकस्‍त जानें स‍ियासी गण‍ित
हाइलाइट्सअनुसूचित जनजात‍ि की सीट होने से कांग्रेस को म‍िल रहा बड़ा फायदा कांग्रेस ने 33 सालों में सबसे ज्‍यादा चुनाव जीत कर कायम क‍िया र‍िकॉर्डभारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस का खेल ब‍िगाड़ेगी AAP खेडब्रह्मा. गुजरात (Gujarat Election 2022) व‍िधानसभा की 182 सीटों में से खेडब्रह्मा एसटी सुरक्ष‍ित व‍िधानसभा सीट (Khedbrahma Assembly Seat) ऐसी है जहां पर कांग्रेस पार्टी तीन दशक से ज्‍यादा समय से लगातार कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी के कोटवाल अश्विनभाई लक्ष्मणभाई ने साल 2017 के चुनावों में भाजपा (BJP) को श‍िकस्‍त देकर यहां पर जीत की हैट्र‍िक लगाई थी. एक बार फ‍िर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में उतरी हुई ज‍िसके चलते मुकाबला त्र‍िकोणीय होने के आसार है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से व‍िप‍िन गमेती (AAP Bipin Gameti) को मैदान में उतारा है. विपिन गमेती पार्टी के बिरसा मुंडा मोर्चा के प्रमुख भी हैं. खास बात यह है क‍ि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ गठबंधन किया है ज‍िसके 2 विधायक भी हैं. गुजरात चुनाव 2022: वलसाड में आज जनसभा करेंगे PM मोदी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल साबरकांठा ज‍िले और संसदीय लोकसभा की खेडब्रह्मा एसटी सुरक्ष‍ित व‍िधानसभा सीट (Khedbrahma Assembly Seat) पर साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के पक्ष में रहा था. इस सीट पर कांग्रेस के कोटवाल अश्विनभाई लक्ष्मणभाई ने लगातार तीसरी बार भाजपा को श‍िकस्‍त देकर कर 11,131 मतों के अंतराल से जीता था. कांग्रेस के कोटवाल अश्विनभाई को 85,916 मत पड़े थे तो भाजपा के रमीलाबेन बारा को स‍िर्फ 74,785 मत प्राप्‍त हुए थे. इससे पहले अश्विन कोटवाल ने 2012 में भाजपा के मकवाना भोजाभाई हुजाभाई और 2007 में बारा रमिलाबेन बेचारभाई को हराया था. कांग्रेस के अमरसिंह भिलाभाई चौधरी ने 2002, 1998 और 1995 के चुनाव लगातार जीते थे. लेक‍िन 1990 का चुनाव भाजपा के बारा बेचरभाई खातुजी ने कांग्रेस के दमोर जगदीशचंद्रजी डोलजीभाई को 8,426 मतों से हराकर जीता था. वहीं 1985 और 1980 के चुनावों में भी कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम रहा था. कांग्रेस पार्टी ने 1980, 1985, 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 और 2017 के चुनावों में जीत का परचम लहराया है. 1962 का चुनाव भी कांग्रेस के दाभी मालजीभाई सगरामभाई ने जीता था. खेडब्रह्मा व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.82 लाख से ज्‍यादा खेडब्रह्मा (ST) विधानसभा सीट (Khedbrahma Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 282875 है. इनमें से 144691 पुरूष और 138179 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 5 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. साबरकांठा लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक खेडब्रह्मा (एसटी) विधानसभा सीट (Khedbrahma Assembly Seat) गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्‍जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:06 IST