आंध्र के डिप्टी CM को किस बात का पश्चाताप 11 दिनों के उपवास पर क्यों बैठेंगे

Tirupati Laddoo Row: आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण तिरुपति लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलने पर खुद को भी दोषी मान रहे हैं. उन्होंने 11 दिनों का उपवास रखने का ऐलान किया है. वह पाश्चाताप पखवाड़े पर जा रहे हैं.

आंध्र के डिप्टी CM को किस बात का पश्चाताप 11 दिनों के उपवास पर क्यों बैठेंगे
हैदराबाद/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बनने वाले प्रसादम यानी लड्डूओं को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. डिप्टी CM पवन कल्याण ने कहा कि वह तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी पाए जाने के लिए पाश्चाताप पर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह 11 दिनों का उपवास रखेंगे. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर वह पाश्चाताप पखवाड़े पर जा क्यों रहें हैं. आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण तिरुपति लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलने पर खुद को भी दोषी मान रहे हैं. उन्होंने कहा, उन्हें अफसोस है कि वह मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाए. इसके लिए वह प्रायश्चित करेंगे. पवन ने कहा- वह 11 दिनों का उपवास करेंगे. पढ़ें- Tirupati Laddu Row: ‘मैं पहले से जानता था…’ तिरुपति मंदिर लड्डू पर पूर्व मुख्य पुजारी का बड़ा खुलासा, बताया कब से हो रहा ऐसा हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु… — Pawan Kalyan (@PawanKalyan) September 21, 2024

‘अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं…’
पवन कल्याण ने इसे लेकर X पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा, ‘हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूं, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं.’

आंध्र के डिप्टी सीएम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें. मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूं, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूं. ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी.’

Tags: Pawan Kalyan, Tirupati balaji