बंगाल की राजनीति में ट्रंप की एंट्री ममता और US प्रेसिडेंट की तुलना क्यों

Bengal Politics News: बंगाल में एक बार फिर से अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी के बाद मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. टीएमसी के अंदर ही कई नेता अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कल्याण बनर्जी ने ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र किया है. जानें ऐसा क्या कहा....

बंगाल की राजनीति में ट्रंप की एंट्री ममता और US प्रेसिडेंट की तुलना क्यों
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हुई है. यह सब कुछ बंगाल के नए सीएम के नाम पर चर्चा के दौरान हुआ. असल में तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी संग्राम के बीच अब यह साफ संकेत है कि अभिषेक बनर्जी राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन और उनके जन्मदिन के पहले ही अभिषेक बनर्जी के ‘राज्याभिषेक’ पर चर्चा शुरू हो गई है. आपको बता दें कि अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन 7 नवंबर यानी गुरुवार को था. अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन से एक दिन पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि अभिषेक एक दिन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस को एक नए युग में ले जाएंगे. वे ममता बनर्जी की भावनाओं और विरासत का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक भले ही कम उम्र के हों लेकिन जब तक मैं टीएमसी में सक्रिय हूं वे मेरे नेता हैं. अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर लाखों की संख्या में टीएमसी के कार्यकर्ता उनके घर के सामने भी पहुंचे थे. क्यों दिया ट्रंप का उदाहरण? टीएमसी में लोकसभा चुनाव के दौरान नए बनाम पुराने नेताओं के बीच जमकर जंग हुई थी और साफ दिखा था कि टीएमसी के नेता दो खेमों में बंटे हैं. इस समय अभिषेक बनर्जी ने ये भी कहा था कि जैसे दूसरी नौकरियों में रिटायरमेंट की उम्र होती है वैसे ही राजनीति में भी होनी चाहिए. ममता बनर्जी के करीबी और पार्टी के पुराने नेता कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद कोई नेता है जो मुख्यमंत्री बन सकता है तो वो अभिषेक ही हैं. हालांकि उम्र को लेकर उन्होंने ट्रंप का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप 78 की उम्र में भी चुनाव जीते हैं. कल्याण बनर्जी के बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि कुणाल घोष ने यह तय कर दिया है कि टीएमसी में एक खेमा है जो ममता बनर्जी का विसर्जन चाहता है. क्या है अभिषेक का प्रस्ताव वहीं नगरपालिका क्षेत्रों में टीएमसी में बदलाव के लिए अभिषेक बनर्जी ने प्रस्ताव दिया है. अभिषेक का कहना है कि अगर आप पार्टी में रहना चाहते हैं, तो आपको अपने व्यक्तिगत हितों को पीछे छोड़कर लोगों के हितों के लिए काम करना होगा. पार्टी आपकी राय को महत्व देगी. तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने यह अनुशंसा तृणमूल नेता ममता बनर्जी को भेजी है. अभिषेक ने कोलकाता को छोड़कर राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्रों में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव के लिए ममता बनर्जी को लिखित प्रस्ताव भेजा है. हालांकि, अंतिम फैसला ममता बनर्जी ही करेंगी. राजनीतिक हलकों का एक वर्ग मानता है कि तृणमूल प्रमुख 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में व्यापक बदलाव चाहती हैं. Tags: Donald Trump, Mamta BanarjeeFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed