कतर में गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामला: विदेश मंत्रालय ने उठाया सवाल एक स्वरूप
Guru Granth Sahib: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कतर के दोहा में पुलिस के गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को जब्त कर लेने के मामले पर कहा कि हमने इस पूरे मामले में....
जायसवाल ने कहा, ‘इस संबंध में यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कतर के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों/समूहों से गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप ले लिए थे, जिन पर कतर सरकार की मंजूरी के बिना धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने का आरोप लगाया गया था. हमारे दूतावास ने स्थानीय कानूनों और विनियमों के दायरे में हर संभव सहायता प्रदान की है.’
उन्होंने बताया कि पवित्र पुस्तक का एक स्वरूप कतर के अधिकारियों द्वारा लौटा दिया गया है. वहीं यह आश्वासन दिया गया है कि दूसरे स्वरूप को भी सम्मान के साथ रखा जाएगा. हम हाई प्रॉयरिटी के साथ कतर के अधिकारियों के साथ मामले को फॉलो करना जारी रखेंगे और जल्द ही इसके सॉल्यूशन की आशा करते हैं.
Tags: Guru Granth Sahib, World news