किश्तवाड़ पॉवर प्रोजेक्ट हादसा: सर्च ऑपेरशन खत्म भूस्खलन में 4 की मौत गुफा में फंसे थे लोग
किश्तवाड़ पॉवर प्रोजेक्ट हादसा: सर्च ऑपेरशन खत्म भूस्खलन में 4 की मौत गुफा में फंसे थे लोग
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित द्रबशाला इलाके में शनिवार को रतले हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ. हादसे में भूस्खलन के कारण जहां 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 9 लोग घायल हो गए थे. अब घायलों में से 5 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और चार का इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात से जारी सर्च ऑपेरशन अब समाप्त हो चुका है.
हाइलाइट्सरतले हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट में शनिवार को हुआ था बड़ा हादसाभूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी. बीती रात से जारी सर्च ऑपेरशन अब समाप्त
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित रतले हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. द्रबशाला इलाके में भूस्खलन के कारण जहां 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 9 लोग घायल हो गए थे. अब घायलों में से 5 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और 4 का इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात से जारी सर्च ऑपेरशन अब समाप्त हो चुका है. फिलहाल गुफा के भीतर कोई भी फंसा नहीं है. बीती रात एक बार सर्च अभियान को रोक दिया गया था, लेकिन सुबह आस-पास के इलाके को भी सर्च किया गया.
गौरतलब है कि हादसा उस समय हुआ था जब इस हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के लिए एक गुफा को काटा जा रहा था. इस कार्य में एक जेसीबी काम पर लगी थी, जो इस भूस्खलन की चपेट में आ गई थी.
जेसीबी ड्राईवर का शव बरामद कर लिया गया था. इसके अलावा गुफा में पांच लोग फंस गए थे. जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया था. घायल सभी लोगों को डोडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया था कि बचाव अभियान में सेना, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान लगे हुए थे. मालूम हो कि यह हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट 1000 मेगाबाइट का है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 5 महीने पहले वर्चुअली उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद से ही इस पर लगातार काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: J-K में नए युग की शुरुआत, बाहरी राज्यों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे डॉक्टरी की पढ़ाई
केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रतले पॉवर प्रोजेक्ट में हुए भीषण भूस्खलन की खबर मिलने पर किश्तवाड़ के जिला कलेक्टर से बात की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 09:45 IST