DMK नेता ने की महिलाओं पर गलत टिप्पणी MP कनिमोझी ने कहा मैं एक महिला और इंसान के रूप में माफी मांगती हूं

तमिलनाडु में भाजपा की महिला नेताओं को निशाना बनाने वाले एक द्रमुक पदाधिकारी की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पार्टी की महिला शाखा की सचिव और सांसद कनिमोझी ने अभिनेत्री-नेता खुशबू सुंदर से माफी मांगी है.

DMK नेता ने की महिलाओं पर गलत टिप्पणी MP कनिमोझी ने कहा मैं एक महिला और इंसान के रूप में माफी मांगती हूं
चेन्नई. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की महिला शाखा की सचिव और पार्टी की सांसद कनिमोझी ने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला नेताओं को निशाना बनाने वाले एक द्रमुक पदाधिकारी की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री-नेता खुशबू सुंदर से माफी मांगी है. थूथुकुडी की सांसद कनिमोझी ने कहा कि न तो पार्टी और न ही इसके प्रमुख एमके स्टालिन इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त करेंगे. मालूम हो कि कनिमोझी द्रमुक की उप महासचिव भी हैं. कनिमोझी ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘जो कुछ कहा गया उसके लिए मैं एक महिला और इंसान के रूप में माफी मांगती हूं. इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, चाहे किसी ने भी ऐसा किया हो, जिस स्थान पर यह कहा गया हो या जिस पार्टी का वे पालन करते हैं. मैं इसके लिए खुले तौर पर माफी मांगती हूं क्योंकि मेरे नेता एमके स्टालिन और मेरी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.’ कनिमोझी ने अभिनेत्री-नेता खुशबू सुंदर से मांगी माफी कनिमोझी ने अभिनेत्री को टैग किए गए एक पोस्ट के जवाब में यह ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि क्या महिलाओं का अपमान करना नया द्रविड़ मॉडल है. द्रमुक पदाधिकारी सैदई सिद्दीक की महिलाओं पर टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुशबू ने कनिमोझी को टैग किया और ट्वीट किया, ‘जब पुरुष महिलाओं को गाली देते हैं, तो यह दर्शाता है कि उन्हें किस तरह की परवरिश मिली है और किस जहरीले वातावरण में उनका पालन-पोषण हुआ है. ऐसे लोग महिला की कोख का अपमान करते हैं. ऐसे लोग खुद को कलैगनार का अनुयायी कहते हैं. क्या यह मुख्यमंत्री स्टालिन के शासन के तहत नया द्रविड़ मॉडल है?’ ये भी पढ़ें:  Chennai: घर को बुरी आत्माओं से दूर रखने के लिए मुर्गे की बलि देने जा रहा था शख्स; खुली लिफ्ट से गिरकर हो गई मौत हाल में चेन्नई में एक जनसभा में भाजपा पदाधिकारियों खुशबू सुंदर, गौतमी, नमिता और गायत्री रघुराम पर की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने सिद्दीक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. नारायणन ने कहा कि क्या केवल माफी और टिप्पणी से दूरी बनाने से गलत सही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वाले को महिला उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भाजपा उपाध्यक्ष ने कनिमोझी से सिद्दीक को पार्टी से निकालने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 19:37 IST