कार की टक्कर से हवा में 15 फुट तक उछल गई महिला अब नासिक में भी हिट एंड रन केस

कार की टक्कर से हवा में 15 फुट तक उछल गई महिला अब नासिक में भी हिट एंड रन केस
Nashik Hit And Run Case: तेज स्पीड ड्राइविंग से जहां थ्रिल और रोमांच मिलता है, वहीं यह शौक लोगों की जिंदगी भी छीन रहा है. महाराष्ट्र का हिट एंड रन मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि नासिक में भी एक इस तरह की घटना सामने आई है. मंगलवार को नासिक में एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई. ड्राइवर भी फरार हो गया. नासिक हिट एंड रन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क के किनारे चल रही एक महिला को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि महिला हवा में उछलकर लगभग 15-20 मीटर दूर जा गिरी. फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे खड़े दो लोग दौड़कर महिला के पास गए और बचाने की कोशिश करने लगे. महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. शाम करीब 5 बजे गंगापुर इलाके में हुई इस दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. महिला की पहचान वैशाली शिंदे के रूप में हुई है. नासिक में हिट एंड रन केस मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस के ठीक तीन दिन बाद हुआ है. मुंबई में रविवार की सुबह वर्ली इलाके में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर ने तेज स्पीड में बीएमडब्ल्यू कार चलाते हुए एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. स्कूटी पर पीछे बैठी महिला कावेरी नखवा गिरकर कार की चपेट में आ गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका पति प्रदीप घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, कावेरी नखवा को तेज रफ्तार कार ने लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा. इतना ही नहीं कार चालक मिहिर ने अपनी सीट पर ड्राइवर को बैठा दिया और मौके से फरार हो गया. Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Nashik newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed