बंगाल की खाड़ी का खतरा: तूफान सेन-यार से कितनी तबाही आंध्र-अंडमान में दहशत
Cyclone Senyar Alert: IMD ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती सिस्टम 24 नवंबर तक डिप्रेशन और उसके बाद शक्तिशाली साइक्लोन ‘सेन-यार’ बन सकता है. अंडमान–निकोबार में भारी बारिश, तेज हवाओं और उफनते समुद्र से हालात बिगड़ रहे हैं, जबकि आंध्र प्रदेश के जिलों को 27–30 नवंबर के संभावित लैंडफॉल को देखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है.