असंतोष रोकने की कवायद राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे ने पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई

शिवसेना के कुछ सांसदों ने इससे पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था.

असंतोष रोकने की कवायद राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे ने पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई
मुंबई. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा कि बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है. गौरतलब है कि शिवसेना के कुछ सांसदों ने इससे पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था. इससे पहले भी शिवसेना ने अपने गठबंधन के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डाला है. पूर्व में शिवसेना ने राजग के साथ नाता तोड़ लिया था और प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी (दोनों कांग्रेस नेताओं) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. शिवसेना ने 2019 में राजग छोड़ दिया और पार्टी ने पुराने सहयोगी भाजपा को छोड़कर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई. पिछले हफ्ते शिवसेना सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील थी. द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विपक्ष दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है. माना जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना करीब-करीब तय है. शिंदे सरकार की एक और बड़ी परीक्षा, 16 विधायकों के निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तुलना में विपक्ष न केवल संख्या बल में कम है, वरन उसमे खेमे में फूट होने की भी सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के कथित तौर पर द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में झुकने की खबरें भी सामने आ रही हैं. यशवंत सिन्हा ने हेमंत सोरेन को उनके संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने के वादे की भी याद दिलाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Draupadi murmu, Presidential election 2022, Shiv sena, Uddhav thackeray, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 07:09 IST