COVID-19: कुल्लू में बढ़ने लगा कोरोना एक्टिव केस 93 पहुंचे एमडी मेडिसिन पॉजिटिव

हिमाचल में रविवार को 71 पॉजिटिव केस मिले हैं. सूबे में कोरोना संक्रमण दर 10.84 फीसदी पहुंच गई है. यानी 100 में से 11 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को 655 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे. कांगड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है.

COVID-19: कुल्लू में बढ़ने लगा कोरोना एक्टिव केस 93 पहुंचे एमडी मेडिसिन पॉजिटिव
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर और एमडी मेडिसिन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा, 2 दिन पहले बुटीक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 36 छात्र भी पॉजिटिव आए हैं. कुल्लू में चार लोग उपचाराधीन हैं जबकि 89 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का होम ऑटोमेशन में इलाज चल रहा हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से फ्रंट लाइन वर्कर्स से बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया है और लोगों को कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है. एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने कहा कि कोरोना से कुल्लू में फिलहाल किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. कुल्लू में 100% लोगों की वैक्सीनेशन हुई है. लेकिन लोग अब बूस्टर डोज नहीं लगा रहे हैं. इसके अलावा , 12 साल से18 साल से बीच उम्र के 90% युवाओं को सेकंड डोज लग चुकी है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपनी वैक्सीनेशन के डोज लगा लें. उन्होंने कहा कि जिला में अभी 93 एक्टिव केस है, जिसमें से 4 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 29 लोग फॉर्म एडमिशन में उपचाराधीन है. रविवार को 71 पॉजिटिव केस हिमाचल में रविवार को 71 पॉजिटिव केस मिले हैं. सूबे में कोरोना संक्रमण दर 10.84 फीसदी पहुंच गई है. यानी 100 में से 11 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को 655 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे. कांगड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 07:08 IST