आज शुरू होगा पंजाब सरकार का बजट सत्र सोशल मीडिया पर होगा लाइव
आज शुरू होगा पंजाब सरकार का बजट सत्र सोशल मीडिया पर होगा लाइव
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का पहला बजट सत्र आज शुक्रवार को शुरू होगा. राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी सरकार का पहला बजट आज शुक्रवार को शुरू होगा. यह पंजाब विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट होगा, जिसे 27 जून को विधान सभा पटल पर रखा जाएगा. बजट सत्र में एक विधायक, एक पेंशन विधेयक और दूसरा अनुबंध कर्मचारियों को रिक्त सरकारी पदों पर नियमित करने के प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाए जाने की संभावना है. राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि
आप सरकार के पहले बजट में उम्मीद है कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रावधान किया जाएगा. पब्लिक स्कूल और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के प्रस्तावों पर भी बजट सत्र में चर्चा होगी. सदन में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. वित्त विभाग ने पेपरलेस बजट पेश करने की अनुमति मांगी थी.
मोबाइल एप्लिकेशन पर होगा बजट
सभी बजट दस्तावेजों को एक मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड किया गया है. इसे विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है और किसी भी बजट दस्तावेजों की कागजी प्रतियां सदन में सदस्यों को वितरित नहीं की जाएंगी. विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि विधानसभा में सभी सदस्यों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं. ताकि वे एप्लिकेशन डाउनलोड कर इसे ऑनलाइन पढ़ सकें.
कानून व्यवस्था को लेकर हो सकता है हंगामा
विधानसभा शून्यकाल को विनियमित करने की भी सदन में संभावना है. इस अवधि के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होता है. सरकार ने सत्र के एजेंडे में 30 जून को समाप्त होने वाले सदन सत्र की दोहरी बैठक का प्रस्ताव रखा है. पंजाब में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर की जा रही गिरफ्तारियों को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है. राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी तीखी बहस होने के आसार हैं. संगरूर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी इस बजट सत्र को प्रभावित कर सकते हैं. बजट में पूर्व सरकार के समय के लेखा-जोखा भी सदन के समक्ष रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Budget, PunjabFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 10:17 IST