टैटू गर्ल की फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप प्‍यार परवान चढ़ा तो रहने लगे साथ फिर

Crime News: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के जरिये दोस्‍ती होना अब कोई बड़ी बात नहीं है. अक्‍सर लोग फेसबुक या एक्‍स पर मिलते हैं और बाद में दोस्‍त बन जाते हैं, लेकिन ऐसी फ्रेंडशिप के घातक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

टैटू गर्ल की फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप प्‍यार परवान चढ़ा तो रहने लगे साथ फिर
अकोला (महाराष्‍ट्र). सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के जरिये दोस्‍ती होना और फिर उसको रिश्‍ते का रूप देना आज के दिन कोई नई बात नहीं रह गई है. ऐसे मामले आए दिन देखने और सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्‍ट्र के अकोला में सामने आया है. टैटू बनाने में एक्‍सपर्ट एक युवती को फेसबुक पर एक शख्‍स से दोस्‍ती हुई. फ्रेंडशिप देखते ही देखते प्‍यार में बदल गया. इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे. एक दिन युवती का शव कमरे में पड़ा मिला. साथ ही पीड़िता का फेसबुक फ्रेंड पार्टनर का भी कहीं अता पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में अकोला जिले के मुर्तिजापुर शहर में टैटू बनाने वाली 26 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि युवती की संदिग्ध आरोपी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. पुलिस ने आगे बताया कि युवती का पुरुष मित्र फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुर्तिजापुर शहर पुलिस स्‍टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुर्तिजापुर के प्रतीक नगर इलाके में स्थित एक घर में 24 जुलाई को शांतिक्रिया कश्यप उर्फ कोयल मृत अवस्‍था में मिली. उसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए थे. युवती का पुरुष मित्र कुणाल उर्फ सन्नी श्रृंगारे (30) भी उसके साथ ही रहता था.’ Facebook पर हुई दोस्ती, फिर शामली बुलाकर दोस्तों के साथ हथियार के बल पर किया गैंगरेप फेसबुक फ्रेंड है मुख्‍य संदिग्‍ध पुलिस अधिकारी ने बताया कि सन्नी इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और फिलहाल फरार है. अधिकारी ने बताया कि असम की रहने वाली युवती पिछले 6 वर्ष से अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रही थी और टैटू बनाने के क्षेत्र में खुद को स्थापित कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वह मुंबई में काम कर रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार, कश्यप और श्रृंगारे सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे. हाल ही में श्रृंगारे ने कश्यप को मुर्तिजापुर शहर बुलाया था और उसके लिए नौकरी ढूंढ़ने का वादा किया था. इसके बाद वह (कश्यप) 21 जुलाई को पहुंची और उसके साथ उसके घर रहने लगी. वेटर का काम करता था आरोपी सनसनीखेज मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रृंगारे एक स्थानीय बार में वेटर के रूप में काम करता था और घर में अकेला रहता था. उन्होंने बताया कि वह युवती को नौकरी दिलाने के लिए उस बार में भी ले गया जहां वह काम करता था. हालांकि, बार मालिक ने उसे काम पर रखने से इनकार कर दिया. पुलिस की ताने तो आरोपी को शराब पीने की आदत थी. 23 जुलाई की रात को उसके और युवती के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर आरोपी ने धारदार हथियार से उसके (युवती) सिर पर वार कर दिया. अगली सुबह श्रृंगारे के पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर कश्यप का शव बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Crime News, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 20:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed