12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक JEE में 5वीं रैंक फिर यहां लिया दाखिला
12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक JEE में 5वीं रैंक फिर यहां लिया दाखिला
JEE Success Story: कहते हैं न कि मेहनत बेकार नहीं होता है. मेहनत करने से इंसान को सफलता उम्मीद से ज्यादा मिलती है. इस वाकया को एक लड़के ने सच कर दिखाया है. उन्होंने 12 घंटे की पढ़ाई करके जेईई में टॉप 5 रैंक हासिल की हैं.
JEE Success Story: जब हमें किसी चीज की उम्मीद नहीं होती है और वह चीज हमें मिल जाती है, तो हमलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. लेकिन उस चीज को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी ही पड़ती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के ही है, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (JEE Advanced) में 5वीं रैंक हासिल की हैं. इसके लिए वह रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करते थे. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम केशव अग्रवाल (Keshav Agarwal) है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
जेईई में प्राप्त किया 5वां स्थान
केशव अग्रवाल (Keshav Agarwal) हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-47 के निवासी हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया है. वह 396 में से 329 अंक हासिल कर हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके पिता नवीन अग्रवाल भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह अपने बेटे की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया कि केशव की सफलता की उम्मीद पहले से थी और परीक्षा रिजल्ट ने उनकी उम्मीदों को सच कर दिखाया.
9वीं कक्षा से शुरू की तैयारी
केशव (Keshav Agarwal) ने पहले भी शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्म किया था. वह कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.6% और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए थे. केशव ने कक्षा 9वीं में ही तय कर लिया था कि वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से इंजीनियरिंग करेंगे. वह कोचिंग के साथ ही सेल्फ-स्टडी पर विशेष ध्यान दिया. परीक्षा की तैयारी के दौरान वे प्रतिदिन करीब 12 घंटे पढ़ाई करते थे और कोचिंग कक्षाओं के बाद बचे समय का उपयोग सेल्फ स्टडी के लिए करते थे.
तैयारी के वक्त ऐसे बनाते थे संतुलन
उन्होंने यह भी बताया कि उनके कोचिंग शिक्षकों ने उन्हें लगातार कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें यह सफलता मिली. कोरोना महामारी के बीच परीक्षा की अनिश्चितताओं के बावजूद केशव ने अपना ध्यान केंद्रित रखा. परीक्षा आयोजित होने को लेकर कई बार संदेह की स्थिति बनी, जिससे वे चिंतित जरूर हुए, लेकिन उन्होंने इसे अपनी पढ़ाई पर असर नहीं करने दिया. वह लगातार लंबे समय तक पढ़ाई करने के बजाय बीच-बीच में ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई को संतुलित रखते थे, जिससे उन्हें बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली.
केशव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं. वह नियमित पढ़ाई और मार्गदर्शन की बदौलत वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. केशव आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. उनका लक्ष्य था कि वे भविष्य में एक साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करें.
ये भी पढ़ें…
बैंक में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी
Bihar Police कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bih.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक
Tags: Iit, IIT Bombay, JEE Advance, JEE Exam, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed