सतगामा खाप की पंचायत आज: किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज केस ने लिया जातीय रंग

Bhiwani News: हरियाणा से भिवानी में किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज में फिर नया मोड़। एससी समाज के लोगों ने प्रशासन से सतगामा खाप की ओर से बुलाई पंचायत पर रोक लगने की मांग की. रवि आजाद पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं और पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसी मामले में उन्होंने महापंचायत बुलाई है, जिसका दलित समाज विरोध कर रहा है.

सतगामा खाप की पंचायत आज: किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज केस ने लिया जातीय रंग