Video Viral: क्‍लासरूम में घुसा एक अनचाहा मेहमान कर गया एक ऐसी हरकत

Video Viral: कई बार स्‍कूल-कॉलेजों में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होने लगते हैं. ऐसा ही एक वाकया एक कॉलेज के क्‍लासरूम में हुआ.

Video Viral: क्‍लासरूम में घुसा एक अनचाहा मेहमान कर गया एक ऐसी हरकत
Video Viral: हुआ कुछ ऐसा कि सारे बच्‍चे क्‍लासरूम में थे, उसी समय एक बंदर कूदते-कूदते क्‍लासरूम के अंदर आ गयाण्‍ बंदर को देखकर बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई. बच्‍चे एक-दूसरे को इशारा करते हुए भागने लगे. बंदर इस टेबल से उस टेबल पर कूदता रहा, कभी बैग पर बैठता, कभी नीचे लगे डेस्‍क पर. कुछ बच्‍चे उसे देखकर भागने लगे, तो कुछ जहां बैठे थे, वहीं बैठे रह गए. एक समय के लिए बंदर एक बच्‍चे के कंधे पर बैठ गया, जिसके बाद चीख-पुकार और तेज हो गई, लेकिन जिसके सिर पर बंदर बैठा था, वह हंसता रहा. ज्‍यादा शोर सुनकर बंदर भागकर एक लड़की की तरफ कूदा. घबराए बंदर ने लड़की को पकड़ लिया और उसके गले में हाथ डालकर लिपटने लगा. घबराई लड़की को कुछ उपाय नहीं सूझा, तो वह उसे दुलारने लगी. इस दौरान बंदर ने लड़की के माथे को चूम भी लिया. यह देखकर बाकी के स्‍टूडेंट्स दंग रह गए. बाद में बंदर एक डेस्‍क पर पहुंच गया और एक पेन उठाया, जिसे वह दांतों से तोड़ने लगा. बच्‍चे कहने लगे, “देखो पेन ले गया.” उसके बाद बंदर के हाथ में एक किताब आई, जिसे उसने फाड़ दिया. IAS-IPS बनकर मां को सोने की गद्दी पर बैठाने का था सपना, लेकिन ये क्‍या हो गया? कब और कहां का है ये वीडियो? यह वीडियो मध्‍य प्रदेश के छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (MCBU) के तिलक हॉल का बताया जा रहा है. हालांकि न्‍यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. एक मीडिया रिपोर्ट का मुताबिक यहां पर 23 सितंबर को तिलक हॉल में बीए की सीसीई (परीक्षा) चल रही थी. इसी दौरान एक बंदर गेट फांदकर अंदर घुस गया और घूमते-घूमते क्‍लासरूम में आ गया. बंदर को देखकर हड़कंप मच गया. इसी बीच किसी स्‍टूडेंट ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. General Knowledge: भारत में कौन कर सकता है मंत्री से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री तक की जांच? कर्नाटक में क्‍यों मचा है बवाल? Tags: Chhatarpur news, Education, Education news, Govt School, Mp news, Mp viral video, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 15:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed