UPSC की कोचिंग कराने वाले ओझा सर कौन हैं जो आज आम आदमी पार्टी में हो गए शामिल

UPSC Coaching, Ojha Sir Story: अरविंद केजरीवाल की पार्टी में एक शिक्षा जगत का बड़ा नाम भी जुड़ गया. कभी UPSC कोचिंग कराने के लिए विख्यात ओझा सर ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया, जिसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं...

UPSC की कोचिंग कराने वाले ओझा सर कौन हैं जो आज आम आदमी पार्टी में हो गए शामिल
UPSC Coaching, Ojha Sir Story: यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच ओझा सर अपनी मोटिवेशनल स्पीच और वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब स्पीकर से लीडर बनने के कारण सुर्खियों में हैं. ओझा सर इतिहास पढ़ाते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ओझा सर कहां के हैं और वह कैसे UPSC के टीचर बन गए… Ojha Sir News: यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं ओझा सर सोशल मीडिया पर ओझा सर के नाम से प्रसिद्ध ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, लेकिन वह UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच ओझा सर के नाम से ही जाने जाते हैं. ओझा सर मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे. कहा जाता है कि श्रीमाता प्रसाद पढ़ाई-लिखाई को लेकर इतने जागरूक थे कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए अपनी पांच एकड़ जमीन तक बेच डाली और पढ़ा-लिखाकर उन्हें वकील बना दिया. Ojha Sir Education: कहां से हुई ओझा सर की पढ़ाई-लिखाई ओझा सर की पढ़ाई-लिखाई गोंडा से ही हुई. कई इंटरव्यू में ओझा सर ने बताया है कि वह बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे. उनकी शरारत इतनी थी कि स्कूल के प्रिंसिपल तक परेशान रहते थे. आलम यह था कि उनके पिताजी के पास अक्सर शिकायतें पहुंचती रहती थीं. ओझा सर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिताजी तो कभी उन्हें नहीं मारते थे, लेकिन मां के पास शिकायत पहुंचने पर पिटाई जरूर लग जाती थी. ओझा सर ने 10वीं के बाद गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और यहीं से ग्रेजुएशन किया. जमीन बेचकर पिता ने भेजा IAS बनने ओझा सर भले ही हजारों युवाओं को IAS बनने के लिए प्रेरित करते हों, लेकिन उनका IAS बनने का ख्वाब पूरा नहीं हो सका. असल में ओझा सर बचपन से ही IAS बनने के सपने देखते थे. मां-बाप भी चाहते थे कि बेटा IAS बने. अवध ओझा को UPSC की तैयारी कराने के लिए उनके पिता ने जमीन बेची और उन्हें दिल्ली भेजा. अवध ओझा और उनकी बहन दोनों दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी करने लगे, लेकिन अवध ओझा UPSC सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा पास नहीं कर पाए. और ऐसे हुई पढ़ाई की शुरुआत UPSC परीक्षा में असफलता के बाद अवध ओझा काफी परेशान हो गए. कुछ समय बाद उनके दोस्त ने उन्हें इलाहाबाद में अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाने का ऑफर दिया. जब ओझा सर वहां पढ़ाने पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने उन्हें नकार दिया. स्टूडेंट्स को ओझा सर के पढ़ाने की स्टाइल पसंद नहीं आई. बाद में ओझा सर ने अपनी शैली में बदलाव किया और कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया. उन्होंने 2020 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसके अलावा ऐप भी लॉन्च किया और UPSC के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया. Tags: Aam aadmi party, AAP MLA, Arvind kejriwal, Delhi AAP, Education news, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topperFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed