रॉन्ग नंबर से भिड़ा था टांका और लड़का-लड़की में हो गई गहरी दोस्ती अब
Love Affair News: गया पुलिस तब हैरान रह गई जब एक युवती अपने प्रेमी को ढूंढते हुए पहुंची और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया. उसने लाखों रुपये ठगी होने की भी बात कही.पुलिस तब हैरत में पड़ गई जब युवती ने बताया कि उसको रॉन्ग नंबर लगने से बात करते हुए प्यार हुआ था. अब इस अजीबोगरीब मामले की जांच गया पुलिस कर रही है.
