शराब पीने वाले ध्यान दें! हर बोतल पर अलग से लगेगा ₹20 मगर फिर भी क्यों फायदा

Kerala: केरल सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए नया और कारगर कदम उठा रही है. सरकार ने अब हर शराब की बोतलों पर 20 रुपया एक्स्ट्रा ले रही है. मगर, बोतल वापस करने की शर्त रख रही है. ऐसा करने वालों को उसके 20 रुपये वापस मिलेंगे, जिससे पर्यावरण की रक्षा होगी और शराब की बोतलों का रिसायकल किया जा सकेगा. हालांकि अभी यह पायलट आधार पर थिरुवनंतपुरम और कन्नूर में लागू होगा, लेकिन अगर सिस्टम सफल रहा, तो इसे जल्द पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. इस कदम को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, साथ ही उपभोक्ताओं और राज्य दोनों को लाभ होगा.

शराब पीने वाले ध्यान दें! हर बोतल पर अलग से लगेगा ₹20 मगर फिर भी क्यों फायदा