IIT से MBA करने का शानदार अवसर नहीं होगी CAT की जरूरत ऐसे मिलेगा दाखिला

IIT MBA Admission: आईआईटी से MBA करने का एक बेहतरीन अवसर है. अगर आपका भी आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना है, तो इस मौके को हाथ से जानें न दें. इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

IIT से MBA करने का शानदार अवसर नहीं होगी CAT की जरूरत ऐसे मिलेगा दाखिला
IIT MBA Admission: अगर आपका भी आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना है, जो 12वीं के बाद पूरा नहीं हो सका है, तो अब ग्रेजुएट के बाद इसे पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको CAT की परीक्षा की जरूरत नहीं होती है. IIT मद्रास के मैनेजमेंट स्टडी डिपार्टमेंट (DoMS) ने एक्जीक्यूटिव MBA (EMBA) प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं. यह प्रोग्राम विशेष रूप से मध्य-कैरियर प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे मैनेजमेंट में समकालीन नॉलेज और लीडरशिप स्किल हासिल कर सकें. जनवरी 2025 से शुरू होने वाला यह दो वर्षीय डिग्री कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक सप्ताहांत (शनिवार-रविवार) पर कक्षाएं आयोजित किया जाएगा. आईआईटी मद्रास के एक्जीक्यूटिव MBA कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी या 60% और उससे अधिक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 55%) अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 31 दिसंबर 2024 तक यूजी के बाद न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. ऐसे मिलेगा एडमिशन पंजीकरण की समयसीमा और चयन प्रक्रिया आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, और इच्छुक उम्मीदवारों को doms.iitm.ac.in/admission पर पंजीकरण करना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 8, 9 और 10 नवंबर 2024 को IIT मद्रास कैंपस में आयोजित चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसमें एक लिखित योग्यता परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं. लिखित परीक्षा में प्रोफेशनल्स स्किल, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और वर्बल एप्टीट्यूड की जांच की जाएगी. रिजल्ट दिसंबर 2024 तक घोषित होंगे. इसका रिजल्ट दिसंबर 2024 तक जारी किए जाएंगे और यह कोर्स जनवरी 2025 तक शुरू होगा. आवेदन शुल्क उम्मीदवार जो कोई भी इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क (वापसी योग्य नहीं) के तौर पर 1500.00 रुपये का भुगतान करना होगा. IIT मद्रास का यह एक्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम न केवल प्रोफेशनल्स को अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका देगा, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में भी मदद करेगा. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. ये भी पढ़ें… HSSC ने जारी किया Group C, D का रिजल्ट, hssc.gov.in के जरिए आसानी से करें चेक IGNOU TEE जून रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, यहां आसानी से ऐसे कर सकेंगे चेक Tags: Education news, Iit, IIT MadrasFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 17:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed