हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग ने 4 जिलों को जारी किया फ्लैश फ्लड अलर्ट 7 सितम्बर को भारी बारिश होने के आसार
हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग ने 4 जिलों को जारी किया फ्लैश फ्लड अलर्ट 7 सितम्बर को भारी बारिश होने के आसार
Heavy Railfall in Himachal Pradesh: मौसम विभाग ने 7 सितम्बर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 और 7 सितम्बर को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
शिमला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD): हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार दोपहर 12 बजे तक प्रदेश के 4 जिलों में फ्लैश फ्लड (बाढ़) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने शिमला, सिरमौर, कांगड़ा और चम्बा जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है. साथ ही प्रदेश सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की है.
शिमला में 229 करोड़ रुपये से बिछेगी सीवरेज, केंद्र सरकार ने परियोजना को दी मंजूरी
वहीं मौसम विभाग ने 7 सितम्बर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 और 7 सितम्बर को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अब तक 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 7 जिलो में कम बारिश हुई है. शिमला में सामान्य से 39 फीसदी और कुल्लू में 36 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, जबकि लाहौल स्पीति में 65 फीसदी और सिरमौर में 27 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में भारी बारिश के चलते पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. अब तक सितम्बर में हुई मानसून की बारिश से लगभग 1,890 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है. भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा सड़कों को नुकसान हुआ है. मानसून सीजन में 306 लोगों की मौत हुई, 8 लोग लापता हैं और 598 लोग घायल हुए हैं. प्रदेश में अभी भी 30 सड़कें और 6 बिजली के ट्रांसफार्मर लंबे समय से बंद पड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Flood alert, Heavy rain alert, Himachal pradesh, Weather Alert, Weather departmentFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 10:57 IST