घर में अकेली थी भाभी चुपके से घुसा वो पकड़ा हाथ खींचा और होठ बढ़ाए और
घर में अकेली थी भाभी चुपके से घुसा वो पकड़ा हाथ खींचा और होठ बढ़ाए और
महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. एक घर में एक 38 साल की महिला घर में अकेली थी. एक चोरी के लिए और उसे अकेली पाकर पकड़ लिया. जैसे ही उसने कीमती सामान और ज्वैलरी मांगी तो महिला ने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है. इसके बाद चोर ऐसा हरकत करके भागा कि चारों ओर शोर मच गया.
हाइलाइट्स यह घटना मुंबई की है. मलाड में घर में अकेली थी औरत. तभी घुस गया चोर और गलत हरकत कर दी.
Maharashtra Thief Kissed Women: बड़े शहरों में महिलाओं से छेड़छाड़ तो मानो आम बात हो गई है. अब महिलाएं घर में सुरक्षित नहीं हैं. कई मौको पर आरोपी गिरफ्तार तो हो जाते हैं, मगर पुलिस कार्रावाई पर सवाल खड़ा होने लगता है. शिकायत के बावजूद पुलिस कभी समौझता कराने लगती है तो कभी आरोपी को नोटिस या चेतावनी देकर छोड़ देती है. एक ऐसी ही घटना मुंबई के मलाड के सोसाइटी में घटी है. एक घर में लड़की अकेली रह रही थी. तभी चोरी के इरादे एक चोर आया. महिला को अपने गिरफ्त में लेकर उससे उसका किमती समान मांगने लगा. महिला ने बताया कि उसके पास कुछ नहीं है. जब कुछ न मिलते देखा तो वह फौरन उसका हाथ चूमा और वहां से फरार हो गया.
दरअसल, मुंबई के मलाड इलाके में ये घटना हुई. चोरी करने के इरादे पहुंचे शख्स की की हरकत की चर्चा हो रही है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. 3 जनवरी को एक चोर चोरी के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन जब उसे घर में कोई कीमती सामान नहीं मिला तो उसने घर की महिला को चूमा और वहां से भाग निकला. महिला की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
हुआ क्या था?
घटना 3 जनवरी को मुंबई के कुरार इलाके में हुई थी. 38 साल की महिला घर में अकेली थी, तभी एक चोर घर में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने महिला का मुंह बंद कर दिया और कीमती सामान, पैसे, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की मांगने लगा. इसके बाद महिला ने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है, जिसके बाद चोर ने महिला को किस किया और भाग गया.
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
इसके बाद महिला भागकर सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसी शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी उसी इलाके में रहता है. साथ ही इस चोर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. पुलिस के मुताबिक चोर अपने परिवार के साथ रहता है और बेरोजगार है.
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया
वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को छेड़छाड़ और चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। इतने गंभीर आरोप के बावजूद पुलिस इस चोर को कैसे छोड़ सकती है? ऐसा सवाल उठ रहा है.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 13:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed