बिहार में HMPV जांच की सुविधा नहीं पुणे भेजा जा रहा सैंपल दावों की खुली पोल

HMPV: एचएमपीवी को लेकर पटना जंक्शन और पटना एयरपोर्ट पर सावधानी नहीं बढ़ती जा रही है. रेलवे ने भी अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है. पटना और महाराष्ट्र के बीच तीन ट्रेनें चलती हैं, जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं महाराष्ट्र से एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आए हैं. बावजूद इसके लापरवाही बरतना चिंताजनक है.

बिहार में HMPV जांच की सुविधा नहीं पुणे भेजा जा रहा सैंपल दावों की खुली पोल
पटना. बिहार में स्वास्थ्य विभाग और पटना जिला प्रशासन ने एचएमपीवी (HMPV) को लेकर अलर्ट मोड में होने का दावा किया है. स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. लेकिन, इन सबके बीच हैरान की बात यह है कि बिहार में एचएमपीवी जांच की फिलहाल कोई सुविधा नहीं है. जानकारी के अनुसार अभी सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला पदाधिकारी को सतर्कता बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है. अगर केस ज्यादा आते हैं तो अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर की व्यवस्था करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. आर्टिफिशियल जांच से इसे कंफर्म किया जाएगा. हालांकि राज्य में जांच की अभी कोई सुविधा नहीं है. सैंपल लेने के बाद इसे जांच के लिए पुणे भेजने की व्यवस्था है. अलर्ट का दावा, पर हकीकत कुछ और रिपोर्ट आने में 5 से 7 दिन का वक्त लग सकता है. वैसे बिहार के लिए राहत वाली बात यह है कि यहां एक भी संदिग्ध के सामने नहीं आया है. पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने एसपीओ के हिसाब से सारी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है. एडवाइजरी तो जारी कर दी गयी है. लेकिन, पटना एयरपोर्ट पर भी कोई सक्रियता नहीं दिख रही है. एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो अभी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. पटना जंक्शन पर बड़ी लापरवाही पटना जंक्शन की बात करें तो वहां भी लापरवाही दिखती है. पटना जंक्शन पर सावधानी नहीं बढ़ती जा रही है. रेलवे ने भी अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है. पटना और महाराष्ट्र के बीच तीन ट्रेनें चलती हैं, जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं महाराष्ट्र से एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आए हैं. बावजूद इसके लापरवाही बरतना चिंताजनक है. क्या हैं HMPV के लक्षण  एचएमपीवी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खास नया सीखने से फैलता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति को छूने एवं संक्रमित वस्तुओं के मुंह आंख अथवा नाक के संपर्क में आने से यह संक्रमण फैल सकता है. कुल मिलाकर एचएमपीवी संक्रमण से बचाव कॉविड-19 के संक्रमण से बचाव की तरह ही है. बरतें ये सावधानी लोगों को साबुन और पानी से लगातार हाथ धोना चाहिए. गंदे हाथों से आंख नाक अथवा मुंह को बिल्कुल नहीं छूना है संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना जरूरी है. खांसते एवं छींकते समय मुंह को रुमाल से ढका जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया है तो संक्रमण काल में खुद को घर में ही आइसोलेट करना आवश्यक है. Tags: Bihar Government, Bihar news today, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 13:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed