Kuwait Fire Accident : सजने वाली थी बारातघर में चल रहीं थी तैयारियां

बारात सजने की तैयारी घर पर हो रही थी और कालू खां कुवैत से अपने वतन 5 जुलाई को आने वाला था टिकट कट चुकी थी सामान भी धीरे-धीरे पैक किए जा रहे थे लेकिन इस बीच कालू खां की कोई भी खबर या फिर उससे संपर्क नहीं हो पाना कालू खां की घर और गांव में मातम का विषय बन गया.

Kuwait Fire Accident : सजने वाली थी बारातघर में चल रहीं थी तैयारियां
दरभंगा : कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में कई भारतीयों की जान चली गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार के गोपालगंज निवासी शिव शंकर सिंह का भी नाम है. दरभंगा के कालू खां भी उसी बिल्डिंग में काम कर रहे थे. लेकिन उनका कहीं भी कुछ भी अता पता नहीं है. कालू खां की शादी 15 से 20 जुलाई के बीच में पड़ोसी मुल्क नेपाल में होनी थी. बारात सजने की तैयारी घर पर हो रही थी और कालू खां कुवैत से अपने वतन 5 जुलाई को आने वाला था टिकट हो चुकी थी. वह अपनी पैकिंग में भी व्यस्त था. लेकिन इसी बीच काम करते समय बिल्डिंग में हादसा हो गया. कालू खां का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है. कालू खां से संपर्क न होने के चलते गांव और परिवार में मातम छा गया है. कालू खां, दरभंगा जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के नैनाघाट गांव के वार्ड नंबर 6 के इराकी टोला निवासी मोहम्मद इस्माइल खान की दूसरी पत्नी मदीना खातून का बेटा है. वह सात भाई और पांच बहन में इकलौता कमाने वाला था जिससे उनके घर की रोजी-रोटी चलती थी. पिता के मौत के बाद कालू खां ने ही अपने परिवार को संभाल रखा था. कालू खान की मां बताती हैं कि बेटे से बात हुई थी घर में बिजली का वायरिंग करना था और उसने ही कुवैत से फोन करके मिस्त्री को घर पर बुलाया था. जब मिस्त्री आया तब अपने बेटे को लगभग 100 बार फोन लगाया बिजली मिस्त्री ने भी कई बार फोन लगाया लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया. शाम के वक्त गांव के लोगों से पता चला कि जिस मॉल में कालू खा काम करता था उसमें आग लग गई और कई भारतीय लोगों की जलकर मौत हो गई. इतना ही नहीं कालू के सिर पर कई लोगों के अरमान टिके थे कालू खां की एक बहन की मौत हो गई और उसके डेढ़ साल के बच्चे को कालू ही पाल कर बड़ा कर रहा था उसकी पढ़ाई लिखाई तक की पूरे जिम्मेदारी कालू ने उठा रखी है. कालू खां की शादी नेपाल के सिरहान में जुलाई के महीने में ही होने वाली थी. वहीं कालू के भांजे मोहम्मद ईद खान बताते हैं कि असेंबली से पता कर रहे हैं और वहां कुवैत में जो हमारे लोग रहते हैं उन लोगों से ही पता कर रहे हैं लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है. कंपनी के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. कालू खां का कोई भी पता नहीं चल पा रहा है जिस रात वहां हादसा हुआ है उस रात 11:00 बजे रात तक उससे बात हुई है मोहल्ले गांव के लोगों से भी बात हुई है सुबह में पता चला कि उसके कंपनी में आग लग गई है. Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed