खेला हो गया गुरु! कूड़ा समझकर फेंक दिया लॉटरी टिकट! जब सच पता चला तो पछताना
Lottery winner: कासरगोड में एक फार्मासिस्ट ने गलती से अपना लॉटरी टिकट कूड़ेदान में फेंक दिया, जो 1 लाख रुपये का विजेता निकला. दुकान मालिक ने ईमानदारी दिखाते हुए टिकट लौटाया, जिससे उनकी सच्चाई की मिसाल बन गई
