‘सरपंचनी को बुला दो हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी’ BJP MLA के बिगड़े बोल
‘सरपंचनी को बुला दो हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी’ BJP MLA के बिगड़े बोल
BJP MLA Satpal Jamba Video: हरियाणा भाजपा के पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा का शर्मनाक वीडिया सामने आया है. विधायक ने महिला सरपंच पर बेहद ही घटिया टिप्पणी की है.
कैथल. हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का बेहद ही शर्मनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं और इसी दौरान एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी की. हालांकि, बाद में विवाद बढ़ा तो माफी भी मांग ली.
दरअसल, गांव फरल में फल्गु तीर्थ पर कार्यक्रमें में विधायत सतपाल जांबा गए थे तो उस दौरान मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी और उसकी जगह उनके पति प्रतिनिधि साहब सिंह आए थे.
विधायक सतपाल जांबा ने अपने संबोधन के दौरान जब सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां है ? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है जी, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है. विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हल्के में चर्चा का विषय बनी हुई है.
विधायक ने बाद में मांग ली माफी
अब एक अन्य प्रोग्राम में विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी है. उनका कहना है कि हर बात के 2 मायने होते हैं. अब सरपंच ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी पत्नी के लिए कहा कि फीलिंग आती है. जांबा ने कहा कि मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और ना ही आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा. मैं महिला और बहनों की सुरक्षा के लिए वचन बंद हूं और हमेशा रहूंगा. विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से सरपंच ट्विंकल को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं तब तक उसे बहन की सुरक्षा करूंगा.
Tags: BJP, Haryana BJP, Haryana News Today, Kaithal newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 07:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed