45 डिग्री की धूप में तप करते साधु यहां हनुमानजी के मस्तक पर जल रही अखंड ज्योत
Rajkot Hanumanji Temple: राजकोट के दाधा हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी के मस्तक पर अखंड ज्योत जलती रहती है. राधवजीदास महाराज समेत साधु तप करते हैं. मंदिर का नाम दाधा भरवाड़ के कारण पड़ा.
